अविश्वास प्रस्ताव लाकर सरपंच को हटाया
अविश्वास प्रस्ताव लाकर सरपंच को हटाया
बलौदाबाजार:- ब्लॉक के ग्राम पंचायत अहिल्दा के सरपंच के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लगाया था। जिसके पास होने के बाद सरपंच झब्बूलाल साहू को पदमुक्त कर दिया है। वहीं, उपसरपंच संतोषी बाई साहू को सभी पंचों द्वारा निर्विरोध सरपंच पद के लिए चुना गया। वह केवल 6 माह के लिए अस्थायी तौर पर प्रभार में रहेंगी।
विदित हो कि सरपंच झब्बूलाल साहू की कार्यशैली से 17 पंच नाराज चल रहे थे। इसी वजह से पंचों द्वारा पंचायत राज अधिनियम की धारा 21 के तहत 9 बिन्दुओं में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। जिसमें बिना प्रस्ताव के राशि आहरण करना, महिला पंचों के साथ अभद्र व्यवहार करना, ग्राम पंचायत के व्यक्तिगत व तानाशाहीपूर्वक काम करना, पंचायत की राशि का हिसाब मांगने पर दुव्यवहार करना, 14वें वित्त की राशि को गबन करना, गोठान समिति का निर्णय पंचायत प्रस्ताव के विरुद्ध करना, निर्माण कार्य की राशि आहरण कर काम नहीं कराना, मनरेगा कार्य में रुचि नहीं लेना, सूचना के अधिकार की जानकारी के लिए ग्रामीणों द्वारा लगाने पर कोई निर्णय नहीं लेना है।
अहिल्दा के पंचों ने बताया कि इन प्रमुख बिन्दुओं के आधार पर सरपंच को हटाने के लिए पंचों के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। जिसमें पक्ष में 17 व विपक्ष में 4 वोट पड़े थे। इस प्रकार झब्बूलाल साहू को सरपंच पद से हटाने का प्रस्ताव पारित किया था।
इस दौरान जनपद पंचायत बलौदाबाजार से पंचायत इंस्पेक्टर आरएस मनहरे, सचिव लोकनाथ साहू, स्थानापन्न सरपंच संतोषी साहू, सावित्री, लक्ष्मीन, तोषकुमार, ईश्वरी, रघुराम, मोहनबाई, उभयराम, फूलिया देवी, सविता, रजनी, कमला बाई, लकेश्वरी, गायत्री प्रसाद, शिवकुमारी, पंचराम, ललिता उपस्थित रही।
Comments
Post a Comment