आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत दिव्यांगजन विशिष्ट प्रमाण पत्र शिविर का आयोजन
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत दिव्यांगजन विशिष्ट प्रमाण पत्र शिविर का आयोजन
- जिसमें कुल 141 दिव्यांगजनों ने कराया पंजीयन
खैरागढ़ :-कलेक्टर डोमन सिंह के मार्गदर्शन में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत दिव्यांगजन विशिष्ट प्रमाण पत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत मंगल भवन खैरागढ़ में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 141 दिव्यांगजनों का पंजीयन किया गया। जिसमें अस्थि बाधित 104, दृष्टि बाधित 7, श्रवण बाधित 8, बहुविकलांग 13, मानसिक बाधित 9 शामिल हुए एवं 42 दिव्यांगजन को तत्काल चिकित्सा प्रमाण पत्र यूडीआईडी कार्ड वितरण किया गया। जिसमें समाज कल्याण विभाग से बालकृष्ण बघेल, मेडिकल कालेज राजनांदगाँव से डॉ. बोधनसिंह परस्ते, डॉ. चेतन साहू, डॉ. अल्पना, डॉ कमलेश, सीएचसी खैरागढ़ से डॉ. दुर्गेश नंदनी, सीआरसी राजनांदगांव गजेन्द्र कुमार साहू,जीएल देवांगन,चित्रदत्त दुबे, सुखमा चंद्रावंशी, बीआरपी आरती यादव शामिल थे ।
Comments
Post a Comment