इन्टाग्राम में युवती के नाम से आई डी बनाकर अश्लील बाते लिखकर पोस्ट करने वाला अपचारी बालक को खैरागढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा गया बाल सम्प्रेक्षण गृह
इन्टाग्राम में युवती के नाम से आई डी बनाकर अश्लील बाते लिखकर पोस्ट करने वाला अपचारी बालक को खैरागढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा गया बाल सम्प्रेक्षण गृह
पीड़िता ने थाना आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई की कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा इंस्टाग्राम पर पीड़िता के नाम से फेक आई डी बनाकर पीडिता का फोटो प्रोफाईल में लगाकर अश्लील मैसेजेस करता है प्राप्त शिकायत पर थाना खैरागढ़ मे अपराध क्रमांक 447/2022 धारा 509 ख, भादवि, 67 आई टी एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया। मामला गंभीर होने पर इसकी सूचना वरष्ठि अधिकारियो की दी गई। श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रफुल्ल ठाकुर, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी अंकिता शर्मा (भा.पु.से.)अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस दिनेश सिन्हा के निर्देशन मे एव थाना प्रभारी खैरागढ़ निलेश कुमार पाण्डेय के नेतृृत्व मे थाना खैरागढ एक टीम आरोपी के लोकेशन पर भेजी गई। आरोपी को जिला रायगढ़ छ0ग0 से हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया एवं घटना में प्रयुक्त मोबाइल पुलिस को सुपुर्द किया।अपचारी बालक द्वारा घटना घटित करना स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया.आरोपी विधि से संघर्षरत बालक होने से विधिवत कार्यवाही कर किशोर न्याया बोर्ड के समक्ष पेश कर बाल संप्रेक्षण गृृह राजनांदगांव भेजा गया।उक्त संपूर्ण कार्यवाही मे थाना खैरागढ़ मे पदस्थ सउनि महेश लेंझारे ,प्रधान आरक्षक 618 सुशील केरकेट्टा, आर0 1220 अख्तर मिर्जा आर0 1464 कांता कुसरे का योगदान सराहनीय रहा।
Comments
Post a Comment