स्वागत हमारा नहीं बल्कि छात्र-छात्राओं का होना चाहिए : विप्लव साहू

 


खैरागढ़ :-मुढ़ीपार - शाला प्रवेशोत्सव के पखवाड़े में खैरागढ ब्लॉक के आदर्श मुढ़ीपार में प्राथमिक, माध्यमिक, तथा हायर सेकेंडरी शाला के संयुक्त कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों के स्वागत गीत से हुआ. विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत के सभापति विप्लव साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वागत जनप्रतिनिधियों का नही बल्कि शाला प्रवेशी छात्रों ही होना चाहिए. क्योकि यही बच्चे समाज के भविष्य और पहचान बनेंगे. गोटाटोला मानपुर का उदाहरण देते हुए कहा कि वनांचल क्षेत्र होने के बाद भी शिक्षा व्यवस्था के सभी हालात मजबूत होने के कारण शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी और डॉक्टर तक बनने के बेहतरीन उदाहरण हैं. हमारे अंचल में पालकों, जनप्रतिनिधियों और शिक्षकों को ऐसे लक्ष्य के लिए लगना चाहिए. ग्राम मुढ़ीपार हायर सेकेंडरी स्कूल के पास ही मटन मार्केट के प्लानिंग पर उन्होंने आश्चर्य और आपत्ति किया. छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आम धारणा यह होती है कि आज का समय और युग सबसे कठिन और बुरा है. चीन में 5 हजार साल पहले का आदमी की चमड़ी में लिखा हुआ लेख मिला है जिसमे लिखा है कि आज का समय काफी बुरा है. और यह दृष्टिकोण हर काल मे आदमी अपने वर्तमान के विषय मे सोंचता है, जबकि विज्ञान और सभ्यता के विकास के साथ, वर्तमान और आने वाला कल बेहतर बन रहा है. सरकारी सेवा में पहले भारी भेदभाव था, जबकि आज प्रतियोगी और चयन में काफी पारदर्शिता मौजूद है. दावा आपत्ति का उपलब्धता है. विप्लव साहू ने हर्ष के साथ बताया कि वे अपने समय में  पांडादाह हायर सेकेंडरी स्कूल में 12वी क्लास के टॉपर विद्यार्थी थे. जिसके लिए उन्होंने तात्कालीन शिक्षक और हायर सेकेंडरी स्कूल मुढ़ीपार के प्राचार्य आर एल बंजारे और पूरे स्टाफ का आभार व्यक्त किया.

Comments