हल्की बारिश व हवा में गुल हो रही बिजली खोल रही मेंटेनेंस की पोल.बिजली कंपनी की लापरवाही पड़ रही उपभोक्ताओं पर भारी..


उपभोक्ताओं को अंधेरे में रात बिताना पड़ रहा है.

खैरागढ़ :-उपभोक्ताओं का कहना है कि योजनाबद्ध तरीके से कार्य न करने के कारण कुछ क्षेत्रों में बार-बार कई घंटों की बिजली कटौती की जा रही लेकिन बिजली बिलों की राशि कम नहीं हो रही है।कभी कभी तो रात रात भर नहीं रहती.

ग्रामीण इलाके में विद्युत विभाग की लापरवाही का उपभोक्ता दंश झेल रहे हैं। यहां के लोगों को लो वोल्टेज की समस्या से बिजली आते समय भी उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। इधर उमरभरी गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। वहीं किसानो को खेती किसानी के महीने में लोगों को बिजली की समस्या से कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि शिकायत के बाद भी अधिकारी नहीं सुन रहे हैं। इससे उनमें आक्रोश पनप रहा है।

शहर सहित ग्रामीणों में बीते एक हफ्ते से मौसम का मिजाज बदला हुआ है।ऐसे में लोगो को दिक्कत हो रही। वहीं.इस बदलते मौसम ने छत्तीशगढ़ के बिजली विभाग मे 24 घंटे बिजली आपूर्ति जारी रखने के दावे की पोल खोल कर रख दी है।

 इसके साथ ही बिजली की ट्रिपिंग जारी हो गई। जो देर शाम तक रही। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में हल्की बारिश व हवाओं में बिजली गुल होना मानो स्थाई समस्या बन गई है। बिजली विभाग सुधार की बात कह कर सप्लाई व्यवस्था को बेहतर करने की बात तो करती है, लेकिन समस्या और गहराती जा रही है। हल्की बारिश के बाद ही घंटों तथा कभी-कभी रात भर के लिए बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है। पावर सब स्टेशन में आई छोटी-मोटी गड़बड़ी को समय रहते ठीक नहीं किया जाता है। धीरे-धीरे समस्या बड़ी होती जाती है। लगातार फाल्ट, जंफर कटने, शार्ट लगने की समस्या बनी रहती है। इन दिनों में तार में कहीं-कहीं पेड़ की डाली सट जाती है। इस कारण बार-बार फाल्ट आ जाता है।


Comments