तहसीलदार माइनिंग और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही रेत के अवैध डंप पर की गई कार्यवाही



छुईखदान :-थाना छुई खदान क्षेत्र अंतर्गत पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ओएसडी अंकिता शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा के निर्देशानुसार एसडीओपी खैरागढ़ दिनेश सिन्हा के मार्गदर्शन में छुई खदान में रामदेव पेट्रोल पंप के बगल में रेत के अवैध डंप पर कार्यवाही किया गया इसमें नायब तहसीलदार मनीषा देवांगन माइनिंग अधिकारी की टीम एवं छुई खदान पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही किया गवाहों ने डंप संदीप वैष्णव  छुई खदान का होना बताएं किंतु अनआवेदक सामने नहीं आया एवं पंचनामा तैयार किए अग्रिम कार्रवाई हेतु माइनिंग विभाग को प्रतिवेदन तहसीलदार द्वारा सौंपा जाएगा

Comments