कांग्रेस नेता दिलीप श्रीवास्तव ने किया मुख्यमंत्री के नाम से अस्पताल के डॉक्टर वा स्टाफ के साथ दादा गिरी..
खैरागढ़:- बिते 1 जुलाई को शिविल अस्पताल खैरागढ़ मे रात्रि 10 बजे के आसपास बेंद्रीडीह निवासी दिलीप श्रीवास्तव के द्वारा किये गए दुर्व्यवहार का एसडीएम एवं थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है। बता दें कि 1 जुलाई को शिविल अस्पताल खैरागढ़ मे रात्रि ड्यूटी डां. पंकज वैष्णव ड्यूटी पर था. वही पहले से ही एक्सीडेंट व मारपीट का मरीज आया हुआ था. जिसका ट्रीटमेंट मै आलरेडी कर रहा था. इसी बीच बेंद्रीडीह निवासी दिलीप श्रीवास्तव ने जहर सेवन किया हुआ एक मरीज को लेकर आया. और तुरंत इलाज करने के लिए ड्यूटी डांक्टर को बाध्य किया। पहले से ही चार एक्सीडेंट केश को देख ही रहा था कि दिलीप श्रीवास्तव के द्वारा लाए गए मरीज का ट्रीटमेंट किया.
इस बीच उक्त व्यक्ति द्वारा मुझे अनाप शनाप बोलने लगा. इसी बीच बहस भी हो गई. डां. पंकज का कहना है कि मैने उनके परिजनों को कुछ भी नही कहा और उक्त व्यक्ति ने मुझे बुरा भला कहा। मुख्यमंत्री से मै आपका शिकायत करूंगा, मुख्यमंत्री से मेरी बात होती रहती है, यहां के सभी डाक्टर कोई काम नही करते, मै बहुत दिनो से सबको देख रहा हूं, यहां किसी भी प्रकार का कोई व्यवस्था नही है, सरकार आपको फ्री मे तन्ख्वाह दे रही है आप लोग बहुत बड़ चढ़ गए हो , आप लोगो को देख लूंगा आदि अपशब्दों का प्रयोग परिजनों के सामने किया । जिससे मै बहुत आहत हूं. मरीज के शरीर मे जहर फैलता ही जा रहा था कि मै मरीज को उल्टी कराने के लिए ट्रीटमेंट भी किया. इस बीच मरीज उल्टी नही कर पाया।उसकी स्थिति बिगड़ता जा रहा था. इसको देखते हुए रात्रि लगभग साढ़े बारह बजे 108 एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल राजनांदगांव रेफर किया।
हालांकि मरीज का राजनांदगांव अस्पताल मे इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत का ठिकरा परिजनो व दिलीप श्रीवास्तव द्वारा खैरागढ़ अस्पताल के ड्यूटी डाक्टर पर फोड़ने लगा. व शव को राजनांदगांव से लेकर शिविल अस्पताल खैरागढ़ लाकर हंगामा करने लगा. डांक्टर पंकज वैष्णव ने उचित जांच कर कार्यवाही की मांग की है.
आरोप जो लगाए है उसे सिद्ध करे, तभी तो मान्य होगा...
...दिलीप श्रीवास्तव
डॉ पंकज वैष्णव का शिकायत आया हुआ है उचित जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी...
...नीलेश कुमार पांडे थाना प्रभारी खैरागढ़
Comments
Post a Comment