इक़रा फाउंडेशन ने छात्रों को किया निःशुल्क कॉपी- पुस्तक का वितरण,50 छात्रों को किया गया पाठ्यसामग्री का वितरण



इक़रा फाउंडेशन ने छात्रों को किया निःशुल्क कॉपी- पुस्तक का वितरण

1. 50 छात्रों को किया गया पाठ्यसामग्री का वितरण 

नगर में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दे रही संस्था इकरा फाउंडेशन ने रविवार 3 जुलाई को शासकीय स्कूल में पढ़ने वाले जरूरतमंद छात्र छात्राओं को निशुल्क कॉपी पुस्तक का वितरण किया. जानकारी अनुसार इक़रा फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य व मुस्लिम जमात के सदर अब्दुल रज्जाक खान, इक़रा फाउंडेशन के अध्यक्ष खलील कुरैशी, कोषाध्यक्ष समसुल होदा खान, याक़ूब खान, मो. याहिया नियाज़ी, जुनैद खान, समीर कुरैशी, जाहिद अली, उबैद खान, कदीर कुरैशी, हाफ़िज़ मोहिब्बुल हक़, रशीद खान व जहीम खान की उपस्थिति में नगर के शासकीय स्कूलों में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक अध्यनरत लगभग 50 छात्रों को निःशुल्क कॉपी - पुस्तक का वितरण किया गया. उल्लेखनीय है कि इक़रा फाउंडेशन नगर में शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के बेहतर भविष्य निर्माण को लेकर बीते 3 साल से सतत काम कर रही है. पाठ्य सामग्री वितरण के दौरान छात्रों को सम्बोधित करते हुये संस्था के संस्थापक सदस्य अब्दुल रज्जाक खान ने कहा कि आप लोग ईमानदारी से मेहनत कर अच्छी शिक्षा अर्जित करें तभी क़ामयाबी मिलेगी और आप छात्र सफल होंगे तो हम सभी गौर्वान्वित होंगे. इक़रा फाउंडेशन के अध्यक्ष खलील कुरैशी ने छात्रों को विस्तार से शिक्षा का महत्व समझाया और पढ़ाई में ईमानदारी से मेहनत करने की नसीहत दी और कहा कि आप लोग दिशाहिन पढ़ाई ना करें और एक उद्देश्य निर्धारित कर पढ़ाई करें. उन्होंने कहा आप सभी लोग अच्छी शिक्षा अर्जित कर भविष्य में बड़े पद में पहुंचे और अपने परिवार और संगीत नगरी का नाम रौशन करें. फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष समसुल होदा खान ने छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी और कहा कि हर छात्र अनुशासन में रहकर शिक्षा अर्जित करें तो क़ामयाबी जरुर मिलेगी. वरिष्ठ सदस्य याक़ूब खान ने छात्रों को बेहतर भविष्य निर्माण व कामयाबी के लिये प्रेरित किया. इस दौरान संस्था के सदस्यों ने छात्रों से कहा कि शिक्षा अर्जित करने में किसी भी तरह की बाधा आयी तो हम सभी सदस्य हमेशा आप लोगों की हरसंभव मदद करेंगे. इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्कूली छात्रगण, उनके परिजन व इक़रा फाउंडेशन के सदस्यगण उपस्थित थे.

Comments