खैरागढ़,छुईखदान गंडई जिला के घोषणा बाद आसमान छू रहे जमीन के दाम
खैरागढ़- विधानसभा उपचुनाव सम्पन्न के बाद मुख्यमंत्री के द्वारा खैरागढ़ को अलग जिला के घोषणा के बाद से अंचल में जमीन के दाम बढ़ गए हैं बता दें कि पहले खेती करने की जमीन खैरागढ़ से 8-10 किलोमीटर के दूरी में 5 से 7 लाख रुपये प्रति एकड़ की जमीन हुआ करती थी अब उस इलाके में 10 से 15 लाख रुपये प्रति एकड़ कृषि करने योग्य जमीन की रेट हो गई है वही दूसरी ओर जमीन के कारोबारी भी नगर को छोड़कर खैरागढ़ से जालबांधा रोड एवं खैरागढ़ से अतरिया रोड में अधिक फोकस कर रहे हैं क्योंकि अभी की स्थिति में यह इलाका डेवलप क्षेत्र माना जा रहा है वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ से जालबांधा रोड में प्लाट के लिए आये दिन खरीदी बिक्री होती है जिससे यह कयास लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में इस क्षेत्र में जमीन लेना आम आदमी के लिए बहुत ही कठिनाई हो सकता है सूत्र बताते हैं कि खैरागढ़ से जालबांधा रोड में राजधानी के अनेक डेवलपर्स अपने लिए उपयुक्त जमीन की खोज कर रहे हैं एवं जालबांधा में बड़ी फैक्ट्री खुल जाने से क्षेत्र में अनेक कारोबारी जमीन की तलाश में लगे हुए हैं जानकारी अनुसार कई कारोबारी इस रोड के किनारे जमीन लेकर अपने करोड़ो रूपये इन्वेस्ट भी कर चुके हैं गौरतलब है कि खैरागढ़ नगर के रहवासी भी जालबांधा एवं अतरिया रोड में अधिक बसाहट हो रहे हैं विश्वत सूत्रों के अनुसार खैरागढ़ जिला के घोषणा बाद से ही जमीन के दामो में दुगुनी कीमत की वृद्धि हो गई है जिससे आम आदमी के बजट में जमीन लेना काफी हद तक महंगा हो गया है।
Comments
Post a Comment