कोरोना अपडेट 25 जून:- प्रदेश में हो रही है चौथी लहर की आहट आज मिले सौ के करीब कोरोना मरीज..




 छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 92 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. जिसमें जिला दुर्ग में सर्वाधिक 26 मरीज मिले हैं आज प्रदेश में कुल 95 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ हो हुए हैं. राज्य में आज कोरोना से मौत होने वालो की संख्या 00 है. प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 640 आज प्रदेश में 10740 टेस्ट हुए है..

Comments