डिफ्रेंसन की वजह से एएसआई ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,दो दिन पहले हुए थे लाइन अटैच
रायपुर:- पुलिस के एक एएसआई ने लॉज के कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक दुर्ग निवासी एएसआई फारुख शेख ( 50 वर्ष ) को 2 दिन पहले ही छावनी थाने से लाइन अटैच किया गया था।
छावनी थाना पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर मरच्यूरी भिजवाने के बाद मर्ग कायम कर लिया है। मौके से सुसाइडल नोट बरामद होने की चर्चा है। जिसका खुलासा होने पर खुदकुशी का कारण सामने आ सकेगा।







Comments
Post a Comment