2 सूत्री मांगो को लेकर मनरेगा कर्मियों ने निकाली वादा निभाओ रैली
मनरेगा कर्मियों ने निकाली वादा निभाओ रैली
अपनी 2 सूत्री मांगों को लेकर 4 अप्रैल से लगातार महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अधिकारी कर्मचारी एवं रोजगार सहायक हड़ताल पर चल रहे हैं। हड़ताल के 55 दिन बाद भी मांग पूरी नहीं होने के कारण शनिवार को अपनी मांगो को लेकर कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपें।
जिला अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने कहा कि मनरेगा के कर्मचारी लगातार 2 सूत्रीय मांगों को लेकर विभिन्न माध्यमों से अपनी मांग को शासन-प्रशासन के समक्ष रख चुके हैं। बावजूद इसके अब तक किसी भी प्रकार का कोई नतीजा सामने नहीं आया है जिसके कारण अब कर्मचारियोंं के सब्र का बांध टूट रहा है। रैली में जिले के मनरेगा योजना में कार्य करने वाले 1000 से अधिक कर्मचारी शामिल हुए।
भूपेश है तो भरोसा है
मनरेगा कर्मियों ने भूपेश है तो भरोसा हैं के नारे लगाए। बत
या गया कि आर्थिक स्थिति को प्रत्येक ग्राम में रोजगार प्रदाय कर बनाए रखने के लिए 24 घंटे काम करते है एवम मनरेगा के अलावा अन्य लगभग 26 योजनाओं का क्रियान्वयन प्रशासन के निर्देशानुसार किया जाता है।
नियमितिकरण के लिए है जीरो बजट प्लान
जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष द्वारिका ठाकुर ने बताया कि प्रदेश के समस्त 15000 मनरेगा कर्मचारियों को नियमित करने पर राज्य शासन पर कोई भी आर्थिक भार नही आएगा। केंद्र द्वारा प्रत्येक वर्ष प्राप्त राशि के सुचारू सदुपयोग से भी नियमितीकरण का उपहार राज्य सरकार दे सकता है।
Comments
Post a Comment