कर्मचारीयो द्वारा परिवार के भरण पोषण हेतु जाबकार्ड बनाने हेतु आवेदन दिया गया


 कर्मचारीयो द्वारा परिवार के भरण पोषण हेतु जाबकार्ड बनाने हेतु आवेदन दिया गया

मनरेगा कर्मचारी महासंघ द्वारा 04 अप्रैल 2022 से निरन्तर 12वा दिवस हड़ताल पर बैठे है शासन स्तर से हमारी 02 सूत्रीय मागो के सम्बंध में पूर्व में अवगत कराते हुये ध्यान आकृष्ट कराया गया किंतु माँगो  पर सकारात्मक पहल नही की जा रही है, मांगे नही मानने पर आगे आंदोलन और उग्र की चेतावनी दी गई है। हड़ताल से प्रदेश में मनरेगा रोजगार पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है, जिससे ग्रामीण पलायन की ओर अग्रसर होते जा रहे है।


 ज्ञात हो की कांग्रेस अपनी जनघोसना पत्र को आत्मसात करते हुए मनरेगा कर्मचारीयो को नियमित करे, नियमितीकरण की कार्यवाही तक रोजगार सहायको का ग्रेड पे निर्धारण करते हुए समस्त कर्मियों पर 1966 पंचायत नियमावली लागू की जाए, हमारी मनरेगा टीम द्वारा दंतेवाड़ा से रायपुर तक  लगभग 390 कि मीटर दांडी यात्रा 12 अप्रेल से प्रारम्भ की है,जो रायपुर पहुच कर अपनी मागो को मुख्यमंत्री महोदय के समक्ष रखेगे,


प्रांतीय संघ के आव्हान पर आज दिनांक को मनरेगा कर्मचारीयो द्वारा हौसला बुलंद करते हुते जब तक माग पूरी नही हो जाती हड़ताल में डटे रहने की बात कहि गई, साथ ही शासन के जनघोसना पत्र में नियमितिकरन नही किये जाने एवम शासन के पैसा नही होने पर शासन को मनरेगा कर्मचारीयो द्वारा गोबर बेच कर राशि को शासन को प्रदान की गई, इसी क्रम में आज दिनांक मनरेगा कर्मचारी द्वारा अपनी व्यथा व्यक्त करते हुए अल्प वेतन में परिवार का भरण पोषण नही होने की स्थिति के सरपंच/सचिव से जाबकार्ड बनाने की माग करते हुए रोजगार मुलक काम उपलब्ध कराने की मांग की है  ताकि वो अपने परिवार का भरण पोषण कर सके। नरूवा गरुवा घुरवा और बड़ी वेतन बर तरसे कर्मचारी मनरेगा कर्मचारी महासंघ जिंदाबाद इस अवसर पर जनपद पंचायत खैरागढ के मनरेगा महासंघ के सचिव श्री एल एन सोनी ने जानकारी दी।





Comments