मनरेंगा कर्मचारी महासंघ ने श्री ताम्रध्वज साहू गृहमंत्री छत्तीसगढ़ शासन को अपनी 02 सूत्रीय माँगो को लेकर सौपा ज्ञापन ।।



 मनरेंगा कर्मचारी महासंघ ने श्री ताम्रध्वज साहू गृहमंत्री छत्तीसगढ़ शासन को अपनी 02 सूत्रीय माँगो को लेकर सौपा ज्ञापन ।।

मनरेंगा कर्मचारी महासंघ ब्लाक इकाई खैरागढ द्वारा 02  सुत्रीय माँगो को लेकर दिनांक 04 अप्रैल 2022 से अनिष्टित कालीन हड़ताल पर है । महासंघ द्वारा अपनी माँगो के सम्बंध में विभिन्न पत्राचार एवम ट्विटर, इंस्टाग्राम, समाचार पत्र के माध्यम से शासन प्रशासन को अवगत कराया गया है। हड़ताल के 23 दिवस होने के बावजूद मनरेंगा कर्मचारी तपती धूप में अपनी माँगो के लेकर अड़े हुए हैं।  

 जनघोसना पत्र में किया वादा पूरा करे कांग्रेस सरकार



कांग्रेस सरकार सत्ता में आने के पूर्व जनघोसना पत्र में उल्लेखित सभी अनियमित संविदा, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारीयो को रिक्त पदों में नियमित किया जाएगा, किसी प्रकार की छटनी नही की जाएगी का वादा सरकार बनते ही 10 दिवस में करने वाले आज लगभग 3 वर्षो से अधिक होने के बावजूद सकारात्मक पहल नही किया गया है।

   माननीय श्री ताम्रध्वज साहू गृह मंत्री छतीसगढ़ शासन एवम श्री भुनेस्वर शोभाराम बघेल विधायक डोंगरगढ़ द्वारा ग्राम पंचायत मुढ़ीपार में आयोजित कार्यक्रम माँ कर्मा जयंती में ब्लाक अद्यक्ष मनरेंगा संघ सुश्री शिखा दीक्षित की अगुवाई में कामेश्वर साहू, टीकम, खोमेस्वरी, भारती, अलका शेष, खगेस्वर धुर्वे, एवम अन्य सदस्यों द्वारा अपनी 02 सुत्रीय माँगो के संबंध में ज्ञापन सौपा गया एवम जनघोसना पत्र में किया वादा से अवगत कराया गया।

इधर मनरेगा संघ के कर्मचारी महासंघ द्वारा दांडी यात्रा माँ दंतेष्वरी मंदिर दंतेवाड़ा से रायपुर तक कि दूरी 390 कि मीटर की पैदल यात्रा धमतरी के ग्राम कंडेल से होकर छाती ग्राम में पंचायती राज दिवस का आयोजन कर आगे बढ़ रही है जो अपनी मागो को लेकर यशस्वी मुख्यमंत्री महोदय जी समक्ष रखेगी। माँगो के संबंध में सकारात्मक पहल नही किये जाने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा, मनरेंगा कर्मचारी ब्लाक इकाई खैरागढ द्वारा कर्मचारी एकता का नारा लगाते हुए मुख्यमंत्री महोदय से नियमितीकरण की मांग रखी है। इसकी जानकारी ब्लॉक मीडिया प्रभारी सह सचिव एल एन सोनी ने जानकारी दी गई।

Comments