घोषणा पत्र में CM भूपेश का ऐलान- जीत के बाद 24 घंटे में खैरागढ़ छुईखदान गंडई को बनाएंगे जिला

 


पिछले नगर पालिका चुनाव में इशारों-इशारों में मुख्यमंत्री द्वारा खैरागढ़ जिला निर्माण की बात कहे जाने के बाद से खैरागढ़वासियों को उम्मीद थी कि मुख्यमंत्री इस दिशा में कोई उचित पहल करेंगे और हुआ भी यही कि खैरागढ़ में आयोजित पत्रवार्ता में मुख्यमंत्री ने घोषणा पत्र के सबसे प्रथम बिन्दु में खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला निर्माण का वादा किया है जिसके बाद से समूचे खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र से जिला निर्माण को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है वहीं मुख्यमंत्री द्वारा जिला निर्माण के वादे को लेकर भाजपाई इसे महज चुनावी पैतरा बता रहे हैं. बावजूद इसके कांग्रेसी व तटस्थ रूप से खैरागढ़ के विकास को लेकर हित साधने वाले बुद्धिजीवियों ने मुख्यमंत्री के घोषणा पत्र का स्वागत किया है.



मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में खैरागढ़ जिला निर्माण के वादे के बाद लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है और घोषणा पत्र में बहुप्रतिक्षित जिला निर्माण के जिक्र की जानकारी होते ही वनांचल के साल्हेवारा से लेकर खैरागढ़ के मैदानी इलाकों में जश्र और उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. 



खैरागढ़ सहित विभिन्न शहरी व ग्रामीण इलाकों में कांग्रेसियों सहित आम मतदाताओं ने आतिशबाजी कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया है वहीं कांग्रेसियों के साथ आम लोग अब कह रहे हैं कि वाकई भूपेश है तो भरोसा है. गौरतलब है कि खैरागढ़ जिला निर्माण की मांग खैरागढ़ अंचल के लोगों द्वारा 1971 से लगातार की जा रही है, जिला निर्माण को लेकर पूर्व में लगातार धरना प्रदर्शन व आंदोलन भी हो चुके हैं और जिला निर्माण की मांग को लेकर पिछले एक दशक से भी अधिक समय से जिला निर्माण समिति खैरागढ़ द्वारा लगातार प्रदर्शन व मांग होती रही है. 





Comments