सरकार की दलाली करना बंद करे एसपी.युवाओ के साथ हो रहा है धोखा-रमन सिंह
सरकार की दलाली करना बंद करे एसपी.युवाओ के साथ हो रहा है धोखा-रमन सिंह
खैरागढ़/खैरागढ़िया गोठ :रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ सरकार की नीतियों को लेकर भूपेश सरकार को जमकर कोसा है. उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ के युवाओं के साथ छल करते हुए कांग्रेस पार्टी ने सत्ता तो पा लिया है, लेकिन युवाओं को रोजगार देने के वादे से वे मुकर रही है. ना तो बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है और ना ही सरकारी भर्तियों में प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है. कांग्रेस किसी भी तरह से छल प्रपंच कर सत्ता में काबिज जरूर हो गई है।
छत्तीसगढ़ नंबर वन पर पहुंची शराब बेचने में
शराब की खपत में छत्तीसगढ़ देश में पहले नंबर पर है। यह सरकार अब घर-घर शराब भेजकर महिलाओं को भी नशे के दलदल में ढकेल रही है। डॉ. रमन सिंह छत्तीसगढ़ में शराबबंदी को लेकर भूपेश सरकार पर लगातार हमला बोल रहे हैं। बता दें कि सरकार ने अपने घोषणा पत्र में प्रदेश में शराबबंदी का वादा किया है।
कांग्रेस की इसारे में एसपी कर रहा है दलाली.
कांग्रेस के राज में गुंडाराज करार दिया है। डॉक्टर सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने गुंडा राज चला रखा है. और कांग्रेस के इशारे पर एसपी दलाली कर रही है.
Comments
Post a Comment