फांसी के फंदे पर झूला युवक,आत्महत्या का कारण अज्ञात


File foto

फांसी के फंदे पर झूला युवक,आत्महत्या का कारण अज्ञात

 खैरागढ़:-ग्राम बफरा निवासी 22 वर्षीय युवक ने फांसी पर झूलकर अपनी इह लीला समाप्त कर ली जानकारी अनुसार बफरा निवासी मिनेश यादव पिता शिव कुमार यादव उम्र 22 वर्ष रविवार 20 मार्च की शाम अपने कमरे में फांसी लगा लिया. रविवार को युवक ने अज्ञात कारण से कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।

 मामले की जानकारी होने पर पुलिस टीम बफरा पहुंची जहां युवक के शव को फंदे से उतारकर   सिविल अस्पताल ख़ैरागढ़ लाया जहाँ मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया चिकित्सकों का कहना है,की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक का मौत का कारण पता चल पायेगा,फिर हाल पुलिस ने मार्ग कायम कर जांच  विवेचना में लिया है।।

Comments