'कमल"के कोमल कर रहे है जनसंपर्क.वनांचल में मिल रहा है,आपार समर्थन

 



ख़ैरागढ़ /चुनाव प्रचार को लेकर विधायक प्रत्यासी कोमल जंघेल ने गतिविधियां बढ़ा दी हैं। डोर-टू-डोर संपर्क कर प्रचार में जुटे हैं। सुबह से लेकर शाम तक अब जंघेल की यही दिनचर्या है। हालांकि, भाजपा के कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में जंघेल के प्रचार कर रहे हैं।और पार्टी के बड़े नेताओं के साथ ही पदाधिकारी भी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं।

 जिसमे वन क्षेत्र को रमन शासन द्वारा बैताल रानी घाटी के माध्यम से मुख्यधारा में जोड़ने का कार्य किया , साल्हेवारा क्षेत्र में कॉलेज निर्माण व रमन कार्यकाल में मोदी सरकार की  प्रधानमंत्री आवास योजनो का लाभ मिलता था इस पर चर्चा किये , जहाँ मध्यप्रदेश सीमा के पार केंद्र की सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा पर छत्तीसगढ़ में गरीबों , वंचितों को इस योजनाओं का लाभ राज्य शासन की नीतियों की वहज से नही मिल पा रहा ,


इस मुद्दे पर वनांचल क्षेत्र में जनता का भरपूर आशीर्वाद प्राप्त हो रहा ।



Comments