मनरेगा अधिकारी/कर्मचारी महासंघ से योजना अंतर्गत कार्यरत अधिकारी/कर्मचारीयो एवम ग्राम रोजगार सहायको द्वारा मनरेगा श्रमिको का 15 दिवस के भीतर भुगतान किए जाने का कार्य कर्तव्य निष्ठ से निर्वहन कर रहे है।

 


मनरेगा अधिकारी/कर्मचारी महासंघ से योजना अंतर्गत कार्यरत अधिकारी/कर्मचारीयो एवम ग्राम रोजगार सहायको द्वारा मनरेगा श्रमिको का 15 दिवस के भीतर भुगतान किए जाने का कार्य कर्तव्य निष्ठ से निर्वहन कर रहे है। 

ज्ञात हो को प्रदेश कोविड काल मे सबसे ज्यादा मानव दिवस सृजन किये जाने के सम्बंध में राष्ट्रीय स्तर से पुरुस्कार प्राप्त कर चुका है । किंतु मनरेगा कर्मचारी महासंघ द्वारा नियमितीकरण के सम्बद्ध में की जाने वाली माँग विगत सालो से लंबित है।  कांगेस सरकार द्वारा जन घोषणा पत्र में किये वादों को सरकार के 03 साल पूर्ण होने एवम वादाखिलाफी के सम्बंध में अपनी 02 सूत्रीय मांगों :- 

1.चुनावी जन घोषणा पत्र को आत्मसात करते हुए मनरेगा कर्मियों का नियमितीकरण किया जावे।

2 नियमितीकरण की प्रक्रिया पूर्ण होने तक ग्राम रोजगार सहायको का वेतन मान निर्धारण करते हुए मनरेगा कर्मियों पर सिविल सेवा नियम 1966 के साथ पंचायत नियमावली लागू की जाए।



प्रांतीय महासंघ के अव्हांन पर 04.04.2022 से अनिष्टित कालीन हड़ताल के सम्बद्ध में आज दिनांक 31.03.2022 को  अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) खैरागढ एवम मुख्यकार्यपालन अधिकारी महोदया जी को 02 सूत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन सौपा गया ।  इस अवसर पर मनरेगा अधिकारी/कर्मचारी जनपद पंचायत खैरागढ से सुश्री शिक्षा दीक्षित,श्री उपेंद्र वर्मा श्री लक्ष्मी नारायण सोनी, प्रेमचंद, अजय गेडाम,  एवम श्री मनहरण हमने, श्री रामनारायण साहू ग्राम रोजगार सहायक अन्य लोग उपस्थित थे।



Comments