प्रभा साहू ने किया ग्राम उरई डबरी में जनसंपर्क



प्रभा साहू ने किया ग्राम उरई डबरी में जनसंपर्क


डोंगरगढ़: विकासखंड के ग्राम पंचायत उरई डबरी में क्षेत्र क्रमांक 15 के जिला पंचायत सदस्य प्रभा साहू एवं डोंगरगढ़ जनपद के उपाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा के द्वारा अपने क्षेत्र की जनता की मांग तथा उनके वार्ड मोहल्ले के परेशानियों से अवगत होने  एवं उनकी समस्याओं का निराकरण करने सघन  जनसंपर्क किया गया

 जिसमें  नाली निर्माण, बोरिंग के पास गंदा पानी का जाम होना बोरिंग के अंदर ही उस गंदे पानी का रिसाव होना पाया गया जिला पंचायत सदस्य द्वारा  PHE डोंगरगढ़ को दूरभाष से जानकारी दिया गया 

और तत्काल बोरिंग का स्ट्रक्चर बनाने हेतु  कहा , और वहीं पर पानी जाम हो रहा है उसकी निकासी हेतु अपनी जिला पंचायत की निधि की राशि देकर नाली निर्माण करने हेतु कहा  वार्ड नंबर 2 में गली  सीसी रोड निर्माण की जरूरत है

 उसे  जिला पंचायत सदस्य और जनपद उपाध्यक्ष के द्वारा जल्द ही निर्माण करवाने हेतु वार्ड वासियों को आश्वस्त किया जिला पंचायत सदस्य ने कहा धीरे-धीरे गांव मोहल्ला की विकास होगी क्षेत्र का विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता लगातार क्षेत्र में निर्माण कार्यों की स्वीकृति प्रदान कर जनपद उपाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा के साथ भूमि पूजन और निर्माण का कार्य किया जा रहा है

 निश्चित ही आपके गांव में भी विकास का कार्य होते रहेंगे सघन दौरा कार्यक्रम में ग्राम उरई डबरी के गणमान्य नागरिकों एवं महिलाओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही



Comments