चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी जिला पंचायत सदस्य प्रभा साहू

 


चौपाल लगाकर  लोगों की समस्याएं सुनी जिला पंचायत सदस्य प्रभा साहू


जिला पंचायत सदस्य प्रभा साहू साथ में डोंगरगढ़ जनपद उपाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा डोगरगढ़ विकासखंड के अपने निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम  ख़ुबाटोला के आश्रित ग्राम  डिंगोकाल में लोगों की समस्या के निवारण हेतु जन चौपाल लगाकर समस्याएं सुनी तथा तत्काल उनके समस्याओं का निदान किया समस्याओं में क्षेत्र के लोगों  ने राशन कार्ड मे सदस्यों का नाम जुड़वाने राशन कार्ड से मृतक तथा नया कार्ड बनवाने विधवा पेंशन में नाम जुड़वाने  हेतु आवेदन किया 

ग्रामीणों द्वारा वार्ड 1 में पेयजल की समस्या हेतु बोर खनन कराने हेतु जिला पंचायत सदस्य से निवेदन किया प्राथमिक शाला में अहाता निर्माण कार्य कराने को कहा साथ ही समुदायिक भवन निर्माण कराने ग्रामीणों द्वारा मांग किया गया जिला पंचायत सदस्य द्वारा मनरेगा में कार्य के दौरान मजदूरी भुगतान के बारे में जानकारी लिया तथा मजदूरी भुगतान जिसका नहीं हुआ है

 उनको जल्द ही उनका भुगतान की राशि दिलाने हेतु कहा महिलाओं को महिला समूह गठन कर शासन की योजनाओं का लाभ लेने की जानकारी दिया 

तथा बैंक से लोन निकाल कर स्वरोजगार अपनाने हेतु प्रोत्साहित किया महिलाओं द्वारा महिला समूह का पंजीयन करवाने हेतु जिला पंचायत सदस्य से मांग की जिसे जिला पंचायत सदस्य जल्द ही समूह का पंजीयन करवा  देने हेतु कहा और शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु तत्पर रहने हेतु आश्वासन दिया 

चौपाल कार्यक्रम में साथ में पधारे रमेश साहू जी सरपंच ग्राम हरणसिंधी शिशुपाल कवर जी गांव के नवल कुमार जीवन ओटी अमर सिंह वर्मा हीरा सिंह वर्मा सुमिरन नेटि जनेक कवर नोहर सिंह तुकाराम उईके, मूलचंद वर्मा चंद्रशेखर कंवर उमेश सहारे ग्राम प्रमुख पूर्व सरपंच ग्राम पटेल वार्ड पंच महिला समूह की महिलाएं युवा साथी तथा गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही

 साथ ही ग्रामीणों द्वारा गांव की विकास हेतु  निर्माण कार्यों की मांग की गई जिसे जिला पंचायत सदस्य द्वारा कार्य करवाने हेतु कहा गया, ग्रामीणों ने अपने बीच जनप्रतिनिधियों को पाकर बहुत बहुत खुशी जाहिर किया



Comments