चुनाव सुधार का काम जनता ही कर सकती है : विप्लव साहू


 चुनाव सुधार का काम जनता ही कर सकती है : विप्लव साहू


खैरागढ़ - वर्तमान में चुनाव प्रणाली भ्रष्टाचारमय और अत्यंत खर्चीला हो गया है, जिसमे सुधार सामान्य वर्ग और समाज को करना जरूरी हो गया है. उक्त विचार छुईखदान ब्लॉक के हनईबन में ग्रामीणों द्वारा कर्मा मंदिर प्रांगण बैठक में जिला पंचायत के सहकारिता विभाग के सभापति विप्लव साहू ने कही. 

उक्त सभा में ग्रामीणों के लिए शासन की योजनाओं, विभागों की सुविधाओं तथा अच्छे लोकतंत्र के लिए प्रबुद्ध नागरिक और स्वस्थ मानसिकता की जरूरत पर चर्चा हुई. चर्चा में महेंद्र कुमार, एडवोकेट शेखू वर्मा, भागीरथी साहू, डॉ मनोज जंघेल, भुनेश्वर वर्मा शामिल हुए. 

क्षेत्र में रुके हुए विकास, ढप्प शिक्षा, चुने हुए जनप्रतिनिधियों की जनता से सामंजस्य, चुनाव में समाज को बिगाड़ने वाले तंत्र पर चिंता आदि विषय पर विस्तृत बात हुई. 

बैठक में छत्रपाल साहू, किशोर साहू, छन्नू साहू, भुनेश्वर साहू, मानक लाल साहू, भेजेक लाल साहू, बालकिसन साहू, मोहन साहू, डलेश साहू, लकेश साहू, लोचन साहू, अशोक साहू सरपंच हनईबन पेखन साहू उपसरपंच व्दारका साहू, नमीलाल साहू, सुन्दर साहू, उमराम साहू अमर सिंग साहू आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।



Comments