सड़कों की दशा सुधारने सांसद के प्रयासों से मिली करोड़ों की स्वीकृति
सड़कों की दशा सुधारने सांसद के प्रयासों से मिली करोड़ों की स्वीकृति
ख़ैरागढ़ 00 प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के उखड़ी सड़कों की सुध सांसद संतोष पांडेय ने ली है। सांसद पांडेय की अनुशंसा पर ख़ैरागढ़ ब्लॉक पर टी - 02 से पेटी 3.30 किमी में नवीनीकरण के लिए 48.57 लाख और संधारण के लिए राशि 9.18 लाख की राशि स्वीकृत हुई है।
वहीं पेटी से घुमर्रा के लिए 2.57 किमी में नवीनीकरण के लिए 41.07 रुपए और संधारण के लिए 7.15 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है। टी -01 से बड़गड़ा के लिए 3.20 किमी में नवीनीकरण के लिए 39.33 लाख रुपए और संधारण के लिए 8.90 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं। टी - 01 से भीमपुरी में 4.29 किमी के नवीनीकरण के लिए 51.74 लाख और संधारण के लिए 11.93 लाख की राशि की स्वीकृति मिली है। वहीं
डी.जे.के रोड से बघमर्रा तक 4.77 किमी में नवीनीकरण के लिए 75.79 और संधारण के लिए 13.27 की राशि की स्वीकृति मिली है। मंडला से केराबोरी तक 1.23 किमी में नवीनीकरण के लिए 16.47 लाख की राशि और संधारण के लिए 3.42 लाख की राशि,कुकुरमुडा से गोदरी के 2.96 के नवीनीकरण के लिए 36.29 लाख और संधारण के लिए 8.23 लाख,सोनभट्टा से मुड़बहादुर के 3.05 किमी के नवीनीकरण के लिए 43.54 लाख और संधारण के लिए 8.49 लाख,टेकापारखुर्द से गाड़ाघाट तक 3.22 किमी के नवीनीकरण के लिए 45.20 लाख की राशि और संधारण के लिए 8.96 लाख रुपए सांसद श्री पांडेय प्रयासों से मिली है।
सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह ने बताया कि लंबे समय से इन सड़कों को मरम्मत की आवश्यकता थी। सड़कों में सुधार होने से गांव में निवासरत लोगों को आवाजाही में सुलभता होगी।
सड़कों को दशा सुधारने के लिए राशि की स्वीकृति मिलने पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह,जिला पंचायत सदस्य घम्मन साहू,सांसद प्रतिनिधि राकेश गुप्ता,बिसेशर साहू,मंडल अध्यक्ष नूनकरण साहू,अनिल अग्रवाल,डॉ. बिशेसर साहू,वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मीचंद आहूजा,ठाकुर प्रकाश सिंह,मोंगरा वर्मा,भरत वर्मा,हरप्रसाद वर्मा,परमानंद साहू,कोमल वर्मा,हरप्रसाद वर्मा,हेमू साहू,टिलेश्वर साहू,स्वरूप वर्मा,दीनदयाल सिन्हा सहित ग्रामीणों ने आभार व्यक्त किया है।
इन सड़कों का भी होगा संधारण
चिचोला से मदनपुर के 3.29 किमी में नवीनीकरण के लिए 43.83 लाख और संधारण के लिए 9.15 लाख,
भरदाकला से घनीखूंटा के 0.95 में नवीकरण के लिए 12.24 लाख और संधारण के लिए 2.64 लाख की राशि की स्वीकृति मिली है। एल -104 से गोपालपुर खुर्द के 1.68 नवीनीकरण के लिए 21.80 लाख और संधारण के लिए 4.67 लाख,टी -07 से झीकदाहा तक के 1.90 नवीनीकरण के लिए 29.76 लाख और संधारण के लिए 5.29 लाख,करेला से जगन्नाथपुर के 1.87 किमी के नवीनीकरण के लिए 22.42 लाख और संधारण के लिए 5.20,मुढ़ीपर से देहान के 6.44 किमी में नवीनीकरण के लिए 67.38 लाख और संधारण के लिए 17.92 लाख,
टी - 06 से परसबोड के 0.89 नवीनीकरण के लिए 10.88 लाख और संधारण के लिए 2.48 लाख,आर.के.पी रोड से कटँगीकला के 2.75 किमी के नवीनीकरण के लिए 38.62 लाख और संधारण के लिए 7.65,टी - 08 से सिवनी के 1.60 किमी के नवीनीकरण के लिए 20.53 लाख और संधारण के लिए 4.45 लाख,
टी 03 से भरदाकला के 3.70 किमी के नवीनीकरण के लिए 46.91 लाख और संधारण के लिए 10.29 लाख की स्वीकृति प्राप्त हुई है।
Comments
Post a Comment