बस्तर जिले के शिक्षा व्यवस्थाओं के खस्ता हालात के खिलाफ ,जनता कांग्रेस जे व मुक्ति मोर्चा के जन हितैषी विरोध प्रदर्शन को मिला, बेरोजार बीएड -डीएड छात्र छात्र छात्राओं का साथ -नवनीत चांद ,नीलांबर सेठिया

 



बस्तर जिले के शिक्षा व्यवस्थाओं के खस्ता हालात के खिलाफ ,जनता कांग्रेस जे व मुक्ति मोर्चा के जन हितैषी विरोध प्रदर्शन को मिला, बेरोजार बीएड -डीएड छात्र छात्र छात्राओं का साथ -नवनीत चांद ,नीलांबर सेठिया


*❇️*बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य सयोजक व जनता कांग्रेस जे के बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत चांद  द्वारा बस्तर जिले के शिक्षा विभाग के विभिन्न मुद्दो ,जन समस्याओं के निवारण की मांग को लेकर कार्यालय  घेराव  की घोषणा के पश्चात  आज बीएड डी एड कोर्स के बेरोजगार युवक युवतियों ने मुलाकात कर बस्तर जिला शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षण सेवक भर्ती प्रक्रिया में जरूरी योगता नियम को दरकिनार कर योग्यता विहीन अभियार्थी की भर्ती प्रक्रिया कर दिए जाने की जानकारी देते हुए  ,

जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग को ज्ञापन के माध्यम से ध्यानाकर्षण करवाने के बावजूद भी उचित न्याय दिलवाने की दिशा  में ,आज पर्यंत तक कोई कदम नहीं उठाए जाने की बात बताते हुए बस्तर जिला शिक्षा विभागीय कार्यालय के घेराव अभियान का समर्थन की घोषण करते हुए,

इस अन्याय के खिलाफ जारी लडाई में सहयोग की अपील की ,जिसे मुक्ति मोर्चा के मुख्य सयोजक व बस्तर जिला अध्यक्ष जनता कांग्रेस जे नवनीत चांद ने स्वीकारते हुए ,

आगामी दिनों में शिक्षा विभाग के नियम विरुद्ध प्रक्रिया व अन्य महत्वपूर्ण जनहित  मुद्दो व समस्याओं  के निवारण हेतु विरोध प्रदर्शन किया जाएगा,इस दौरान मुक्ति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष नीलांबर सेठिया,शहर महामंत्री ओम मरकाम, व छात्र उपस्थित थे।

Comments