खैरागढ़ के समुचित विकास के लिये कांग्रेस को वोट करें मतदाता- मोहन मरकाम
खैरागढ़ के समुचित विकास के लिये कांग्रेस को वोट करें मतदाता- मोहन मरकाम
00 प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने खैरागढ़ पहुंचकर ली चुनावी सभा
00 सिद्धपीठ रूक्खड़ स्वामी में दर्शन कर समाजसेवियों से मिले
00 व्यापारी संघ से भेंट कर सुनी समस्याएं, समाधान का दिलाया भरोसा
खैरागढ़. नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करने शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम खैरागढ़ पहुंचे, उन्होंने नगर के वार्डों में पहुंचकर चुनावी सभाएं ली और खैरागढ़ की समुचित विकास के लिये कांग्रेस को वोट करने की मतदाताओं से अपील की.
इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार की चहुंमुखी उपलब्धियां गिनाते हुये कहा कि जरूरी है कि खैरागढ़ के बेहतर भविष्य व जायज विकास के लिये हम सबको कांग्रेस का हाथ मजबूत करना चाहिये.
उन्होंने आगे कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की अगुवाई में प्रदेश में हर वर्ग समुदाय के विकास के लिये कार्य हुआ है, खासतौर पर शहरी विकास के लिये भूपेश बघेल सरकार ने नायाब काम किया है और यही वजह है कि नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा का मिथक तोड़ते हुये सभी निकायों में जीत दर्ज की है
और आगे भी आसन्न निकाय चुनाव में कांग्रेस का बहुमत मिलेगा क्योंकि गांव के साथ शहरी मतदाता भी भाजपा के चाल, चरित्र व चेहरे को समझ चुके हैं. गौरतलब है कि खैरागढ़ नगर आगमन उपरांत सर्वप्रथम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम कांग्रेस के चुनाव कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से भेंट कर चुनावी चर्चा की तदोपरांत राजफेमली स्थित सिद्धपीठ रूक्खड़ स्वामी मंदिर पहुंचे जहां विधिवत पूजा-अर्चना उपरांत राज परिवार के प्रमुख सामाजिकजनों से भेंट की.
इस दौरान राजपूत क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष लाल चिंताहरण सिंह, रूक्खड़ स्वामी ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष रामकुमार सिंह, पूर्व जनपद अध्यक्ष कमलजीत सिंह गहरवार, केशव सिंह, कर्मजीत सिंह, आकाशदीप सिंह, मिलिंद सिंह, श्रेयांश सिंह सहित सामाजिकजन उपस्थित थे.
इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष श्री मरकाम ने ईतवारी बाजार पहुंचकर मतदाताओं से भेंट की एवं नुक्कड़ सभा को संबोधित किया तदोपरांत दादाबाड़ी में व्यापारी संघ के प्रतिनिधि मंडल से भेंट वार्ता की.
इस दौरान व्यापारियों ने केन्द्र सरकार द्वारा जीएसटी की दरें बढ़ाये जाने का विरोध करते हुये प्रदेश सरकार से समस्या के समाधान के लिये अनुरोध किया वहीं व्यापारी संघ के भवन निर्माण की मांग की. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष श्री मरकाम ने वार्ड क्र.02 नया पिपरिया में चुनावी सभा को संबोधित किया.
इस दौरान चुनाव प्रभारी श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाब चोपड़ा सहित वरिष्ठ कांग्रेसियों ने मतदाताओं को संबोधित करते हुये कांगे्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की.
Comments
Post a Comment