बोरतलाव में हुआ इंदिरा शक्ति महिला संगठन की गठन

                 सीमा ठाकुर 9406160466



बोरतलाव में हुआ इंदिरा शक्ति महिला संगठन की गठन

प्रभा साहू जिला पंचायत सदस्य व इंदिरा शक्ति संगठन की संयोजक आज ग्राम बोरतलाव में समस्त महिलाओं की बैठक लेकर महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने व स्वयं रोजगार के अवसर पैदा कर  रोजगार करने हेतु, 

 बताया गया कि हम स्वयं कैसे रोजगार पैदा कर अपने साथ-साथ और अन्य महिलाओं को संगठन के माध्यम से कैसे लाभ दिला सकते हैं तथा आय अर्जित कर हम कैसे सशक्त हो सकते हैं 

 महिलाओं को इंदिरा शक्ति महिला संगठन द्वारा गांव में पहुंचकर प्रशिक्षण प्रदान करवाना एवं महिलाओं को संगठन से से जुड़कर काम करने के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया  और अपनी बैंक खाता को बैंक से निरंतर लेन देन जारी रखने हेतु कहा गया 

 बैठक कार्यक्रम में  संगठन की सचिव मीना साहू बोरतलाव की सरपंच सरिता मंडावी मितानिन एवं बड़ी संख्या में गांव की महिलाओं की उपस्थिति रही





Comments