भूपेश राज में किसान परेशान - पंकज जैन



 बालोद :- (डौंडी लोहारा) आम आदमी पार्टी बालोद जिला मीडिया प्रभारी पंकज जैन ने प्रेस वार्ता में कहा की कांग्रेस की कोई भी कही गई घोषणा केवल एक मनभावन कहावत है इसके उपरांत कुछ भी नही।

साथ ही उन्होंने कहा की कांग्रेस सरकार किसानों को धान बेचने के लिए जो शर्त रखी वह बिल्कुल भी जायज नहीं है,राज्य और केंद्र सरकार दोनो का मूलमंत्र है जनता रहे परेशान और नेता बने मालामाल।

भूपेश जी कहते है कका अभी जिंदा है तो फिर किसानो के धान के लिए बोरे का इंतजाम करने में विफल क्यों हो रहे है भूपेश जी, आपके पास शराब बेचने के लिए बॉटल की पूर्ण व्यवस्था है

 कितुन किसानो के लिए बोरे का इंतजाम नहीं।मुझे आपसे जवाब चाहिए अगर आप एक मुख्यमंत्री होकर,प्रदेश के प्रमुख बन कर बोरे का इंतजाम नहीं कर पा रहे है तो एक आम आदमी कैसे व्यवस्था करेगा।

और अगर इसका जवाब आपके द्वारा नही दिया जाता तो हम सभी समझेंगे की आप और आपकी पार्टी गैर जिमेदार है,और हर मोर्चे पर विफल पार्टी है जो छत्तीसगढ़ में विकास कार्य तो क्या बोरे तक का इंतजाम नहीं कर पाने वाली सरकार है,जो जिमेदारी मिली है उसे उठा पाना कांग्रेस सरकार के बस में नहीं है।


Comments