बदलाव,अधिकार एवं समस्याओं के समाधान के लिए जिम्मेदारों से सवाल जरूरी है।(जय बस्तर)- मुक्ति मोर्चा/जनता कांग्रेस जे



 *👉बदलाव,अधिकार एवं समस्याओं के समाधान के लिए जिम्मेदारों से सवाल जरूरी है।(जय बस्तर)- मुक्ति मोर्चा/जनता कांग्रेस जे*


*❇️बस्तर जिले के लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के अंतिम छोर, बिन्ता घाटी के निचे ग्राम पंचायत भेजा की समस्याओं को सुनने व सयुक्त संघर्ष अपील करने पहुंचे, मुक्ति मोर्चा जिला अध्यक्ष भरत कश्यप व जनता कांग्रेस जे संभागीय अध्यक्ष टंकेश्वर की अध्यक्षता में मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक व जनता कांग्रेस "जे" के शहर अध्यक्ष नवनीत चांद ,लगाया जन चौपाल सुनी ग्रामीण जनों की समस्याएं-नीलांबर सेठिया/ओम मरकाम/अजय बघेल/नकुल कश्यप/पीलू राम/चेतन ग्वाल*



*❇️बस्तर जिले के घाटी के अंतिम गांव के निवासी  शिक्षक विहीन स्कूल, कुपोषण के प्रकोप,बिजली ,अधूरे सड़क निर्माण,जर्जर पुलिया,भवन,शुद्ध पेयजल पूर्ति ,बैंक अभाव,बोधघाट परियोजना की आहट से विस्थापन के डर ,स्वास्थ्य व्यवस्थाओं ,मोबाइल नेटवर्क का आभाव जैसी समस्याओं के अंबार का निराकरण की गुहार लगाते हुए त्रस्त, क्षेत्र के जनप्रतिनिधी उदासीन रवैया ,विभागीय जिम्मेदार की लचर कार्य शैली,राज्य सरकार झूठे विकास के माडल के प्रचार में मस्त - नवनीत चांद*


*❇️भाजपा व कांग्रेस पार्टियो के नेता बस्तर जिले के बिन्ता घाटी के अंतिम छोर के ग्राम पंचायतों में चुनावी पर्यटक के रूप भ्रमण शैली ही,घाटी के ग्राम पंचायतों के विकास में बाधा--नवनीत चांद/भरत कश्यप*

Comments