सरकार की क्षत्र छाया में ड्रग्स का लॉजिस्टिक हब बना रायपुर-उत्तम जायसवाल

सीमा ठाकुर 9406160466


 सरकार की क्षत्र छाया में  ड्रग्स का लॉजिस्टिक हब बना रायपुर-उत्तम जायसवाल

पुलिस प्रशासन दोषियों पर छोटी धारा लगाकर उन्हें बचाते है-पलविंदर पन्नू

आम आदमी पार्टी ने आसानी से मिल रहे ड्रग्स के खिलाफ कबीर नगर थाने का घेराव कर ज्ञापन दिया।आपको बता दे कि ड्रग्स जैसे नशीली चीजे जो बड़े मेट्रो शहर में मिलते थे आज  छत्तीसगढ़ में भी यह आसानी से मिल रहे है।

उत्तम जायसवाल ने कहा कि जिस नशे के बारे में  छत्तीसगढ़ के लोग केवल अखबारों व मीडिया के माध्यम से बडे शहरों में जब कोई घटना घटित होती थी  तो यह ड्रग्स के बारे में सुनने देखने को मिलता था  लेकिन कुछ घटनाएं रायपुर के टाटीबंध क्षेत्र में घटित हुई जिससे यह अंदाजा लगया जा सकता है कि अब ड्रग्स व अन्य नशीली पदार्थों को किस तरह से राजनीतिक संरक्षण दे कर देकर इसे सींचा गया जिससे यह क्षेत्र में अच्छी तरह से फल फूल रहा है अब तो यह टाटीबंध क्षेत्र पूरे प्रदेश की ड्रग्स सप्लाई का हब बन चुका है अन्य राज्यों से इसे किस तरह से लेकर आना व कैसे इसकी सप्लाई पूरे प्रदेश में करना व सब कुछ इस क्षेत्र के माध्यम से राजनीतिक संरक्षण में हो रहा है ।

बड़े दुर्भाग्य की बात है कि जब क्षेत्र की जनता इस कारोबार के बारे में शिकायत करते है व सरकार के जनप्रतिनिधियों का ही इस नशे के खिलाफ एक बयान नही आता तो ऐसा लगता है कि उनकी भी मिलीभगत है।

शहर अध्यक्ष पलविंदर पन्नू ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि ड्रग्स या अन्य कोई नशीली चीजे बेचते हुए कोई पकड़ा जाता है तो ड्रग्स की मात्रा कम दिखाकर  पुलिस उसके ऊपर छोटी धारा लगाती है जिससे वजह से उसे कोर्ट से जल्द जमानत मिल जाती है व छूट कर आने के बाद उसके हौसले और बुलंद होते है।

उन्होंने कहा है कि हम ड्रग्स सप्लाई करने वाले कुछ लोगो को जानते है व पुलिस को भी सब कुछ मालूम है लेकिन कार्यवही के नाम से केवल खाना पूर्ति नही चलेगी अब दोषियों के ऊपर गैर जमानती धारा लगाकर कार्यवाही करनी होगी अन्यथा हम इस पर क्षेत्र की जनता के साथ मिलकर एक जन आंदोलन करेंगे।



कार्यक्रम में मुख्यरूप से ,,,, शामिल थे प्रदेश सहप्रभारी सुरेश कठैत, प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी, प्रदेश सचिव उत्तम जयसवाल, प्रदेश मीडिया सहप्रभारी अज़ीम खान, प्रदेश प्रवक्ता अनुषा जोसेफ,जितेंद्र शुक्ल, संतोष दुबे,शहर अध्यक्ष पलविंदर सिंह, सुखविंदर सिंह ज्ञानी जी सकतर सिंह ठेकेदार, गुरदीप सिंह गुरमीत सिंह कग  बिट्टू बल संतोष सिंह मलूक सिंह बलवंत सिंह कुलदीप सिंह  सुखदेव सिंह सुखा जसवीर सिंह दिलबाग सिंह सुरेंद्र सिंह बोपाराय संतोष सिंह तूर मनजिंदर सिंह गुरविंदर सिंह बोपाराए,मिंटू चाहर,बलबीर सिंग सहित काफी सख्या में सिख समुदाय के लोग उपस्थित रहे।



Comments