कवर्धा में हुए हिंसक घटना को लेकर भाजयुमो ने किया पुतला दहन
कवर्धा में हुए हिंसक घटना को लेकर भाजयुमो ने किया पुतला दहन
लोहारा जिला कबीरधाम , छत्तीसगढ़ में हुए हिंसक घटना में जिस तरह से भगवा ध्वज का अपमान करने वालो पर कार्यवाही नही गई साथ ही निर्दोष व्यक्तियों पर पुलिस द्वारा लाठी से पीटा गया ,
उन सभी घायलों से मिलने को भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि मंडल को रोका गया , वही प्रदेश के मुख्यमंत्री जी अपने प्रदेश में कानून व्यवस्था को संभालने की जगह उत्तरप्रदेश व कांग्रेस की प्रेस वार्ता में अधिक रुचि ले रहे है ,
माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा उत्तरप्रदेश के किसानों को मुआवजा दिया गया पर छत्तीसगढ़ में सिलेगर में किसानों को मुआवजा आज तक नही दिया गया ।
सभी विषयों पर छत्तीसगढ़ सरकार पूर्णतः विफल रही है , इस संबंध में पुतला दहन व प्रदर्शन दिनाँक 07/10/2021 को शाम 4.30 बजे किया गया ,,
उपयुक्त कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल जी , पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष आलोक श्रीवास , आशीष सिंह , चंदन गिरी आयाश सिंह ,महेश गिरी , मंजीत सिंह , पीयूष पटेल , भाजयुमो अध्यक्ष शौर्यादित्य सिंह , पांडादाह भाजयुमो भुवन वर्मा , निकेश सिंह , हर्ष वर्मा मानस सिंह ,यतीश साहू हर्षदीप सिंह , रवि माणिकपूरी ,आंकित तिवारी , अवध वर्मा , दिव्यांश सिंह , भीष्म वर्मा , प्रशांत , मनीष ढीमर , शुभराज ताम्रकार , अनीश सिंह , हर्ष शर्मा , शिवम ताम्रकार , गुलशन भगत , त्रिलोक कोठले , राम यादव , युवा मोर्चा के साथी , श्री राम गौ सेवा समिति के साथी उपस्थित रहें ।
- शशांक ताम्रकार
Comments
Post a Comment