जिले में शांति समिति की बैठक के नाम पे कुछ दलो और व्यापारियों की खातिरदारी करने में लगा प्रशासन:हेमन्त कौशिक जिला अध्यक्ष यूथ विंग आप


जिले में शांति समिति की बैठक के नाम पे कुछ दलो और व्यापारियों की खातिरदारी करने में लगा प्रशासन:हेमन्त कौशिक जिला अध्यक्ष यूथ विंग आप


कोंडागांव जिले में शांति समिति के नाम पे बैठक की गई सभी ब्लॉक में प्रशासन द्वारा , परन्तु सवाल उठता है कि बैठक मै कौन कौन लोग पार्टियां संगठन आदि को बुलाया गया 

केवल सत्तारूढ़ दल और कुछ व्यापारियों को बुला कर प्रशासन खानापूर्ति करता है 

वस्तुत प्रशासन के पास शहर जिला की सही जानकारी ही नहीं है क्युकी प्रशासन वेतन लेकर मस्त है 

जिले में कितने राजनीतिक दल संगठन  वरिष्ठ नागरिक एवम् जिम्मेदार नागरिक आदि है पर प्रशासन को सिर्फ सत्तारूढ़ पार्टी या कुछ खास व्यापारी ही समाज के नेतृत्वकर्ता नजर आते है 


प्रशासन का यह पक्षपात पूर्ण व्यवहार निंदनीय है और सवाल भी की जिनकी सुरक्षा की बात आप करते है उनका कोई लेना देना नहीं प्रशासन से 

संभवतः कुछ मुट्ठीभर लोग और लाभान्वित प्रशासन स्वयं को ठेकेदार समाज का घोषित करने में लगा है 

कोंडागांव जिला प्रशासन को सलाह है कि पहले अपनी जानकारी सही करे और समाज की ठेकेदारी कुछ लोगो को न दे 

कोंडागांव में कौन किसी संगठन पार्टी समाज का प्रतिनिधि है इसकी जानकारी शुद्ध कर ले फिर इस प्रकार की नौटंकी बाज बैठके करे 

और सही तौर  पे अपनी ड्यूटी निभाई जाय न की मात्र कुछ लोगो कि चापलूसी 


Comments