दरभा ब्लाक के निवासी सड़क, शुद्ध पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य की समस्याओं का गुहार लगाते हुए त्रस्त,क्षेत्रीय विधायक, स्थानीय जनप्रतिनिधियों व विभागीय जिम्मेदार हवा-हवाई घोषणा में व्यस्त-मुक्तिमोर्चा/जनता कांग्रेस "जे"
*🔷दरभा ब्लाक के निवासी सड़क, शुद्ध पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य की समस्याओं का गुहार लगाते हुए त्रस्त,क्षेत्रीय विधायक, स्थानीय जनप्रतिनिधियों व विभागीय जिम्मेदार हवा-हवाई घोषणा में व्यस्त-मुक्तिमोर्चा/जनता कांग्रेस "जे"*
*🔶बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा मुख्य संयोजक व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे शहर अध्यक्ष नवनीत चांद के नेतृत्व में दरभा ब्लाक के छिन्दबहार व चिड़पाल ग्राम पंचायतों की समस्याओं,ब्लॉक अस्पताल में एक्स-रे व पैथोलाजी टेक्नीशियन व एम्बुलेंस की ड्राईवर मांगों को लेकर अनुविभागीय अधिकारी को चर्चा कर सौंपा ज्ञापन--भरत कश्यय,निलाम्बर सेठिया, अमित कश्यप*
*🔷दरभा ब्लाक के विभिन्न ग्राम पंचायतों की समस्याओं का निराकरण,स्वास्थ व शिक्षा व्यवस्था में समय उपरांत सुधार नहीं तो आंदोलन निश्चित--नवनीत चांद*
*🛑बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा मुख्य संयोजक व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे शहर अध्यक्ष नवनीत चांद के नेतृत्व में ग्रामीण जिलाध्यक्ष भरत कश्यप, उपाध्यक्ष निलाम्बर सेठिया व दरभा ब्लाक अध्यक्ष अमित कश्यप के अध्यक्षक्ता में दरभा मंडल के ग्राम चिड़पाल ,छिन्दबहार व विभिन्न ग्राम पंचायतों की समस्याओं एवं मुलभुत सुविधाओ की मांग को लेकर दरभा अनुविभागीय अधिकारी व मुख्यकार्यपालन अधिकारी से चर्चा कर समस्याओं से निवारण हेतु ज्ञापन सौंपा गया,
उक्त कार्यक्रम के उद्देश्य को लेकर मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक नवनीत चांद, ग्रामीण जिलाध्यक्ष भरत कश्यप व दरभा मंडल अध्यक्ष अमित कश्यप ने कहा कि दरभा ब्लाक में एकल शिक्षक स्कूल के चलते छात्र के अध्ययन का अभाव,ब्लाक स्वस्थ्य केंद्र में X-RAY टेक्नीशियन की कमी, एम्बुलेंस में ड्राईवर की कमी व फ्रीजर में खराब होने पर ब्लड बैंक बंद होने की स्थिति व ग्राम पंचायतों में समस्याओं के अंबार से ब्लाक वासीयों त्रस्त है,
विडंबना यह है कि क्षेत्रीय विधायक, स्थानीय जनप्रतिनिधियों व विभागीय जिम्मेदार अधिकारी हवा हवाई दौरे व राज्य सरकार के महिमा मंडन सभा में वस्त है। चिड़पाल, छिन्दबहार ग्राम पंचायतों जैसे ब्लाक के सभी पंचायतों में मनरेगा भुकतान,वन अधिकार पट्टा, शिक्षक व्हीन स्कूल, वृद्धा पेंशन,राशन कार्ड जैसी छोटी छोटी समस्याओं के लिए कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहा है,
जैसे वहीं मुलभुत समस्याओं, मुख्य सड़क के जर्जर-जर्जर हालातों से रोज समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। राज्य सरकार यह क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों चुनावी वादे घोषणा पत्र व विकास के दावे जमीनी स्तर पर हकीकत देखने से ढकोसला साबित हो रहा है,
उक्त समस्याओं निश्चित समय उपरांत नहीं हुआ तो बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ "जे" के साथ ब्लाक के निवासी आंदोलन करने हेतु बाध्य होंगे। इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष भरत कश्यप, जिला उपाध्यक्ष निलाम्बर सेठिया,दरभा ब्लाक अध्यक्ष अमित कश्यप,सामनाथ कर्मा, ओम मरकाम, निलाम्बर भद्रे,भुजबल बघेल, चेतन ग्वाल,प्रवीण कश्यप, तुला राम, शंकर मनीराम, मोहन मौर्य, बबलू कश्यप,दलसाय नाग,रामू कवासी, सार्थिक कर्मा, धनीराम व सैकड़ो ग्रामीणों उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment