नेताओ की रैलियों से क्या कोरॉना का प्रसार नहीं होगा- श्री राम ठाकुर
नेताओ की रैलियों से क्या कोरॉना का प्रसार नहीं होगा- श्री राम ठाकुर
छत्तीसगढ़ खैरागढ़ शिवसेना विधान सभा उपाध्यक्ष श्री राम ठाकुर ने ने कहा कि राज्य सरकार हिन्दू त्यौहार में करोना का गाइडलाइन बनाकर हर हिन्दू त्यौहार पर रोक लगा
कर हिंदुओ का मजाक बना रही क्या आपकी व अन्य पार्टी के नेताओ ने आए दिन संख्याबल दिखाने रैलियों का आयोजन किया तब कोरोना का प्रसार नहीं हुआ क्या यह नियम हिन्दू त्यौहार में ही लागू कर हम हिंदुओ को क्यों ठेस पहंचाने की कोशिश की जा रही है
नियम और कानून सब पर लागू होता लेकिन राज्य सरकार हिन्दू त्यौहार के लिए नियम बनाकर छल कर रही है
साथ ही साथ ठाकुर ने मूर्तिकारों से अपील करते हुए कहा कि मूर्तिकार गणेश जी की व अन्य किसी भी देवी देवताओं की प्रतिमाएं बनाते है
उनसे आग्रह है कि किसी भी प्रकार की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे ऎसी कोई भी मूर्ति न बनाए मूर्तिकारों से अपील है कि देवी देवताओं की प्रतिमाएं विधिवत सा सम्मान बनाए न की सायकल चलाते गिटार बजाते और अन्य टाईप पुहड़ता बर्दास्त शिवसेना नहीं करेगी।
Comments
Post a Comment