शिक्षा व्यवस्था की लचर व्यवस्था कांग्रेस सरकार की नाकामी को प्रकट करता है - पंकज जैन
शिक्षा व्यवस्था की लचर व्यवस्था कांग्रेस सरकार की नाकामी को प्रकट करता है - पंकज जैन
*तुड़मुडा आंगनबाड़ी और स्कूल की व्यवस्था मानो आने वाले चुनाव में कांग्रेस को मिलने वाला रिटर्न गिफ्ट - कामता प्रसाद भंडारी
आम आदमी पार्टी का शिक्षा व्यवस्था का पोल खोल मिशन का तीसरा विद्यालय तुड़मुड़ा की लचर व्यवस्था
बालोद :- कांग्रेसी मंत्री एवम विधायिका अनिला भेड़िया के विधानसुभा डौंडी लोहारा के वनांचल ग्राम तुड़मुड़ा में आज आम आदमी पार्टी के दो युवा संघर्ष शील नेता पंकज जैन और कामता प्रसाद भंडारी ने लिया जायजा,जिसमे उनको दिखाई दी बच्चो की समस्या एवम उनके भविष्य की चिंता।
ज्ञात हो पिछले कुछ समय से आम आदमी पार्टी के इन दो नेताओ ने आत्मानंद स्कूल, खैरकट्टा स्कूल में होने वाली समस्याओं के समाधान लिए ज्ञापन दिया था,लेकिन आज इन दोनो नेताओ की आंखे भर आई जब देखा की ऐसी खस्ता हालत वाले स्कूल ही सरकारी स्कूल हो चुके है,कोई भी विद्यालय में बच्चों के भविष्य हेतु शासन प्रशासन ध्यान नहीं दे रही है,आने वाले समय में इनका भविष्य क्या होगा इसी चिंता के साथ उनको दुःख महसूस हुआ की भाजपा और कांग्रेस केवल राजनीति के लिए राजनीति में आए है,लेकिन हम आज से यह प्रण लेते है,जिस दिन आम आदमी पार्टी सत्ता में आएगी उस दिन से ही शिक्षा स्वास्थ में सर्वप्रथम कार्य करेंगे और मेरे प्रदेश की हालत को दुरुस्त करेंगे।
ग्राम तुड़मुड़ा में शिक्षको की कमी के चलते ग्रामीणों ने आवेदन दिया है लेकिन अवि तक शासन प्रशासन की ओर से कोई त्वरित कार्य नही हुआ है। प्राथमिक एवम माध्यमिक तुड़मुड़ा में कुल 142 विद्यार्थी है जिनके लिए प्राथमिक में 2 शिक्षक एवम माध्यमिक में 2 शिक्षक मौजूद है,वही और 2 शिक्षक पदस्थ है जिन्हे दूसरे स्कूल में अटैच किया गया है,ग्रामीण एवम आम आदमी पार्टी के युवा नेताओ की मांग है की उन दो उक्त शिक्षक को तुड़मुड़ा स्कूल भेजा जाए ताकि वह पढ़ाई अच्छे से हो सके व बच्चों का भविष्य सुधर सके।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने आश्वासन दिया है की 1 सप्ताह के अंदर वहा शिक्षको को भेज दिया जाएगा एवम समस्या का समाधान किया जाएगा।
इस संबंध में आम आदमी पार्टी बालोद छत्तीसगढ़ जिला मिडिया प्रभारी पंकज जैन ने कहा की ग्राम तुड़मुड़ा में ही नही बल्कि सभी स्कूलों में कुछ न कुछ समस्याय है,कांग्रेस सरकार अपने में मंदमस्त है,उनको शिक्षा स्वास्थ से नही बल्कि शराब बिक्री में दिलचस्पी है,इस हेतु उन्होंने कहा की ग्राम तुड़मुड़ा के आंगनबाड़ी केंद्र की हालत बद से बद्दातर हो चुकी है इसलिए यह के बच्चो की पढ़ाई हेतु दूसरी जगह आंगनबाड़ी लगा रहे है ग्रामीणों के मदद से। अगर आम जनता को ही व्यवस्थाएं करनी है तो हमने सरकार क्यों बनाया क्यों चुना है विधायक,क्यों इनको प्रतिनिधि बनाए हुए है।
अगर हमने इनको चुना है तो इनका कर्तव्य है समस्याओं का समाधान करना नकी सिर्फ कुर्सी पर बैठना।
जिला सचिव कामता प्रसाद भंडारी जी ने कहा की अनिला भेड़िया और कांग्रेस को चुनकर आज जनता ऐसे त्रस्त है जैसे सांप पलने पर होता है,इनका काम सिर्फ परेशानी बढ़ाना है,परेशानियों को सुलझाना इनका कार्य नही हैं।
इतने दिनो से हम शिक्षा व्यवस्था पोल खोल अभियान चला रहे है लेकिन मंत्री महोदया के मुंह में घी जमा हुआ है।या तो इनके पास कोई जवाब नही है।
आम आदमी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की शिक्षा व्यवस्था ठीक नही होगी तो हम उग्र आंदोलन करेंगे और अगर बच्चो के भविष्य के लिए हमे जेल भी जाना पड़े तो हम तैयार है।
Comments
Post a Comment