बेटी हमारे देश की शान है,वैसे ही गांव की सुंदरता ही हमारा अभिमान है - चंदू


बेटी हमारे देश की शान है,वैसे ही गांव की सुंदरता ही हमारा अभिमान है - चंदू 

डौंडी लोहारा विधानसभा के वनांचल ग्राम रेंगाडबरी में आज बेटी दिवस अनोखे अंदाज में मनाया गया,ग्राम पंचायत रेंगाडबरी के उपसरपंच चंदू सोनी जी के नेतृत्व में गांव के महिलाओं के साथ मिलकर गांव में सफाई अभियान चलाया गय

बाजार चौक,गली,मोहल्ला,पंचायत के सामने एवम सभी सार्वजनिक जगहों पर सफाई कर अपने गांव एवम आस पास में मिशाल कायन करते हुए कहा की,हमारे गांव की स्काई हमारी ज़िमेदारी है।

सफाई रखने से गांव सुंदर एवम बीमारी मुक्त रहता है।

ग्रामीण टिकेश्वर यदु ने कहा इस सफाई अभियान की आवश्यकता सभी जगह है,किंतु रेंगाडबरी में सर्वाधिक महत्वपूर्ण इस लिए है 

क्योंकि यहाँ लोगो का आवा गमन बहुत ज्यादा है,जिससे गंदगी बहुत हो जाती है,अगर गंदगी होने से यह लोग बीमार हो जाए तो हॉस्पिटल की सुविधा भी नही है

मंत्री महोदया अनिला भेड़िया के पास कई बार आवेदन निवेदन करने के बावजूद यह हॉस्पिटल के लिए ध्यान न देना यह लचर व्यवथा की निशानी है,इसको देखते हुए हमे ही अपने स्वस्थ की ज़िमेदारी उठानी जरूरी है।


इस साफ सफाई कार्य में सम्मिलित हुए चंदन सोनी रेंगाडबरी उपसरपंच,देवकी बाई,ललिता बाई,मानकी बाई,पेमिन बाई,ललिता सोनी,अमेरिका बाई आदि।

इनकी मुहिम है जैसे बेटी देश का गौरव है वैसे ही गांव की सफाई हमारे गांव का गौरव है,साफ गांव,सुंदर गांव,हमारा गांव।

Comments