तहसील यादव महासभा ने सांकेतिक रूप से मनाया जन्माष्टमी का पर्व

 




तहसील यादव महासभा ने सांकेतिक रूप से मनाया जन्माष्टमी का पर्व

खैरागढ़. प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी तहसील यादव महासभा के द्वारा परंपरानुसार कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुये धूमधाम से मनाया गया. सोमवार 30 अगस्त की शाम 5 बजे बांके बिहारी मंदिर प्रांगण में तहसील यादव महासभा के पदाधिकारियों के द्वारा भजन-कीर्तन के साथ श्रीकृष्ण की प्रतिमा स्थापित की गई और पारंपरिक रूप से श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना कर जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया. दूसरे दिन मंगलवार 31 अगस्त की सुबह 11 बजे भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना कर बांके बिहारी मंदिर से भजन-कीर्तन के साथ डीजे की धुन में श्रीकृष्ण की शोभा यात्रा विशेष साज-सज्जा के साथ यादव टोली के द्वारा निकाली गई जो गोल बाजार होते हुये दंतेश्वरी मंदिर, गंजीपारा, मीरा बाई चौक, टिकरापारा, बस स्टैंड होते हुये पुन: बांके बिहारी मंदिर पहुंची. इस दौरान जगह-जगह महिलाओं के द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना की गई. मंगलवार की शाम तकरीबन 6 बजे बांके बिहारी मंदिर परिसर में तहसील यादव महासभा के द्वारा सांकेतिक रूप से दही-लुट का भी आयोजन किया गया जिसका समाज के लोगों ने भरपूर आनंद उठाया. कृष्ण जन्माष्टमी का संपूर्ण आयोजन कोरोना प्रोटोकॉल के तहत पूर्ण किया गया जहां समाज के पदाधिकारी बहल यादव, पुरूषोत्तम यादव, पंचराम यादव, गोविंद यादव, रामलाल यादव, चंद्रशेखर यादव, श्रवण यादव, अनुज यादव, प्रीति यादव, प्रमिला यादव, महासचिव अमर यादव, उपाध्यक्ष निलेश यादव, महेश यादव, बसंत यादव, मनोज यादव, संजय यादव, योगेश यादव, विक्की यादव, चंद्रेश यादव, कैलाश यादव, झुनु यादव, राजेश यादव, रूद्र यादव, अरूण यादव, बलराम यादव, कन्हैया यादव, जितेन्द्र यादव व पीयूष यादव सहित सामाजिकगण उपस्थित थे.

Comments