हरेली महोत्सव का हुआ आयोजन
हरेली महोत्सव का हुआ आयोजन
बढ़ईटोला.छत्तीसगढ़ की पारम्परिक त्योवहार हरेली को उत्साह और उमंग से मनाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप आज राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम बढ़ईटोला के गौठान में हरेली महोत्सव का आयोजन किया गया। हरेली महोत्सव का शुभारंभ हल का पूजा अर्चना कर गाय बैल को पूजा उपरांत चारा खिलाया गया तथा कुपोषित बच्चों को पौष्टिक आहार का किट वितरण किया गया। साथ ही साथ महिला बाल विकास विभाग द्वारा गोद भराई किया गया जिसमें गर्भवती महिलाओं को फल फूल वितरण किया गया ।
विभागों का लगा स्टॉल
पशु विभाग द्वारा इनस्टॉल लगाकर लोगों को अपने विभाग से मिलने वाले योजनाओं की जानकारी दें ,उद्यानिकी विभाग द्वारा निशुल्क पौधे वितरित किए गए ,कृषि विभाग द्वारा इंस्टॉल लगाकर कृषि विभाग द्वारा योजनाओं के तहत मिलने वाले छूट की जानकारी दी गई।
विभिन्न खेलों का हुआ आयोजन
हरेली महोत्सव के दौरान ग्राम पंचायत के द्वारा विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया था जिसमें कुर्सी दौड़ खेल का आयोजन किया गया था जिसमें प्रथम पुरस्कार गोमती वर्मा को प्राप्त हुआ रस्सी खिंचाई में महिला बाल विकास विभाग ने बाजी मारी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में खैरागढ़ जनपद उपाध्यक्ष मुरली सिंह वर्मा, सीईओ रोशनी भगत टोप्पो मुख्य कार्यपालन अधिकारी खैरागढ़, नीरू सिंह महिला बाल विकास अधिकारी खैरागढ़, मधु ठाकुर सेक्टर पर्यवेक्षक, नीलांबर जंघेल ग्राम सेवक, खैरागढ़ तहसीलदार पीतम साहू, वेद राम साहू राजनांदगांव सरपंच संघ अध्यक्ष,एमबाई संतोष साहू जनपद सदस्य, खिमेश्वरी पुरुषोत्तम जनपद सदस्य, ग्राम पंचायत सचिव ज्ञान दास साहू ग्राम ,पंचायत सरपंच संतोषी बाई साहू,सुरित वर्मा, शिवानंद यादव तामेश्वर वर्मा, सहित समस्त पंचगण एवं ग्रामवासी बहुत संख्या में उपस्थित थे
Comments
Post a Comment