नौटंकी और दिखावा करने में भाजपा अव्वल नम्बर :मनोहर सेन
मनोहर सेन
नौटंकी और दिखावा करने में भाजपा अव्वल नंबर : मनोहर सेन
लगातार पेट्रोल डीजल व घरेलू गैस के दाम आसमान छू रही है मगर ऐ भाजपा नेताओ को दिखाई नहीं देता शहर कांग्रेस कमेटी के स.महामंत्री मनोहर सेन ने भाजपा नेताओं के बिजली दरों पर प्रर्दशन को मात्र दिखावा कहा.
मनोहर सेन ने कहा कि एक ओर पुरा देश पेट्रोल डीजल व घरेलू गैस के बढ़ते हुए दामों से पुरा देश जल रहा है उसके विरोध में तों कभी प्रर्दशन नहीं किऐ विधुत दामों में न्यूनतम व आवश्यक वृद्धि पर भाजपा नेताओं द्वारा प्रर्दशन किया जाता है.
हाल ही में कुछ दिन पहले घरेलू गैस के दामों में 50 रुपये वृद्धि किया गया लेकिन भाजपा नेताओं के मुंह में दही जमा था.
उसके लिऐ किसी का मुंह नहीं खुला उसे नजर अंदाज कर दिया गया मगर बिजली दरों में मात्र 20 पैसे की वृद्धि से पहाड़ टूट पड़ा भाजपा के लोग आमजनता के हित के लिऐ प्रर्दशन करते हैं.
या मोदी जी के जन विरोधी नीतियों को छुपाने के लिऐ ऐ समझ से परे है बिजली दरों में 20 पैसे के न्यूनतम वृद्धि पर भाजपा नेताओं के पेट में दर्द होता है मगर केन्द्र सरकार व्दारा घरेलू गैस के दामों में 50 रुपये के वृद्धि किए जाने पर मौन।
Comments
Post a Comment