बस्तर की जनता अब भी वैक्सीन के लिए तरस रहे हैं, कोरोना का तीसरा लहर को रोकने के लिए कोविड टीका जरूरी,केंद्र व राज्य सरकार के पास वैक्सीन उपलब्ध नहीं:-नीलाम्बर सेठिया


*💥बस्तर की जनता अब भी वैक्सीन के लिए तरस रहे हैं, कोरोना का तीसरा लहर को रोकने के लिए कोविड टीका जरूरी,केंद्र व राज्य सरकार के पास वैक्सीन उपलब्ध नहीं:-नीलाम्बर सेठिया 


 *🛑जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे युवा ग्रामीण जिला अध्यक्ष  व बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा उपाध्यक्ष ने बस्तर जिले में सभी शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना वैक्सीन सभी को लगाना अनिवार्य है

 और ऑक्सीजन लेवल सभी गांव और शहर में बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा की टीम विस्तार से जनता की सेवा कर रहे हैं और जागरूकता  दिया जा रहा है 

 और हमारे राज्य सरकार से यह मांग करते हैं कि पूरे छत्तीसगढ़ हमारे  बस्तर संभाग व जिले में वैक्सिंग के लिए अभी भी तरस रहे हैं 

 जनता कब तक चुप रहेंगे राज्य सरकार की खोखली से किसान के खाद वह स्वास्थ्य एवं शिक्षा बेरोजगारी वह समस्या बस्तर के स्थानीय जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं देने के कारण दिनों दिन समस्या बढ़ते ही जा रही है

 बस्तर विधानसभा में मात्र  एक  ग्राम पंचायत उड़ीयापाल गांव में टीकाकरण लगाया गया आज भी  उड़ीसा व बस्तर जिले के हजारों की संख्या  मौजूद थे और मात्र  वैक्सिंग 66   लोग को लगा गया  वैक्सिंग लगाने के लिए  जनता परेशानी हो गए हैं...





Comments