शिवसेना ने उद्धव ठाकरे के मनाये जन्मदिन बच्चों के बीच में, दिए पेन कॉपी,अन्य सामग्री

                      

शिवसेना ने उद्धव ठाकरे के मनाये जन्मदिन बच्चों के बीच में, दिए पेन कॉपी अन्य सामग्री।

             पेन कॉपी वितरण करतेे हुए

छत्तीसगढ़ शिवसेना खैरागढ़ द्वारा पार्टी प्रमुख महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री उद्भव ठाकरे का ६१वा जन्मदिन मोहल्ला क्लास में के बच्चों को पेन , कॉपी , खेल समागरी, व केक खिलाकर मनाया

 शिवसेना विधानसभा उपाध्यक्ष ने इस अवसर पर बताया कि आज पत्येक शिव सैनिक अपने पार्टी प्रमुख उद्भव ठाकरे का जन्मदिन बड़े हर्ष से मना रहे हैं 

आज उद्भव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के साथ साथ पूरे देश के लोकप्रिय नेता बन गए हैं जिस तरह से उन्होंने इस कारोना महामारी की विषम परिस्थिति में पूरे महाराष्ट्र में कार्य किया है

 उससे महाराष्ट्र ही नहीं पूरे देश की जनता खुश व उन्हे भावी प्रधानमंत्री के रूप में देखती है इस अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष श्री राम ठाकुर, लीलेश मण्डवी, दिग्विजय ठाकुर, रीना ठाकुर, मौली आदि उपस्थित थे



Comments