संगीत नगरी खैरागढ़ की चौक चौराह में फल फूल रहा है.सट्टे,गांजे,शराब का अवैध कारोबार:प्रशासन मौन-आशीष छाजेड़
संगीत नगरी खैरागढ़ की चौक चौराह में फल फूल रहा है.सट्टे,गांजे,शराब का अवैध कारोबार:प्रशासन मौन-आशीष छाजेड़
आशीष छाजेड़ कांग्रेस प्रवक्ता
अवैध शराब की ब्रिकी और जगह-जगह चल रहे जुआ-सट्टा के कारोबार से शहर का माहौल बिगड़ रहा है। वहीं युवा पीढ़ भी नशे की आदी होती जा रही है।
शहर की गलियों में सुबह से ही अवैध शराब बेचने का सिलसिला शुरू हो जाता है।
इसकी जानकारी पुलिस के साथ आबकारी विभाग के अधिकारियों को भी है। इसके बावजूद कार्रवाई करने के बजाय हाथ में हाथ धरे बैठे हुए हैं।
बड़े तस्करों व खाईवालों पर कार्रवाई नहीं होने के कारण इनके हौसले बुलंद हैं। शहर में तस्कर लंबे समय से सक्रिय हैं, जो घूम-घूमकर अवैध शराब की सप्लाई कर रहे हैं। वहीं कोचिया बेखौफ होकर शराब परोस रहे हैं।
सुबह से लग जाता है शराबियों का जमावड़ा
शहर में लंबे समय से जुआ, सट्टा, गांजा व शराब का अवैध कारोबार फलफूल रहा है।
खैरागढ़ के जाने-माने चौक नया बस स्टैंड, गोल बाजार, बक्शी मार्ग, स्टेट हाईवे, तुरकारी पारा, टिकरापारा,खम्हरिया,धरमपुरा, दाऊचौरा, सहित नगर के विभिन्न वार्डों में जुआ सट्टा सहित गांजा का व्यापार फल फूल रहा है।
उक्त अवैध कारोबार पुलिस प्रशासन के नाक के नीचे चल रहा है लेकिन विभाग मौन बैठा हुआ है। आज के समय में डिजिटल हो जाने के कारण सट्टे का कारोबार करने वाले लोग आजकल मोबाइल में मैसेज के द्वारा नंबर लिखकर मैसेज के माध्यम से सट्टे के कारोबार को बढ़ावा दे रहे हैं।
हाईटेक जमाने में अब लोग घर बैठे सट्टा खेला रहे है जिसके चपेट में युवा वर्ग के लोग भी आ रहे हैं।
Comments
Post a Comment