लोहण्डीगुड़ा ब्लॉक में नवीन महाविद्यालय कॉलेज एवं ब्लड बैंक खोलने की मांग को लेकर बस्तर प्रभारी मंत्री लखमा कवासी को लिखे पत्र--भरत कश्यप व नीलांबर सेठिया

🛑लोहण्डीगुड़ा ब्लॉक में नवीन महाविद्यालय कॉलेज एवं ब्लड बैंक खोलने की मांग को लेकर बस्तर प्रभारी मंत्री लखमा कवासी को लिखे पत्र--भरत कश्यप व नीलांबर सेठिया



*🛑जिला बस्तर लोहण्डीगुड़ा ब्लॉक में एक शासकीय नवीन महाविद्यालय कॉलेज व ब्लड बैंक खोलने की मांग, बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा के जिला अध्यक्ष भरत कश्यप व उपाध्यक्ष नीलांबर सेठिया छत्तीसगढ़ शासन उद्योग व आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा को पत्र लिखकर लोहण्डीगुड़ा ब्लॉक के युवाओं को हो रही परेशानी को देखते हुए कॉलेज खोलने हेतु ज्ञापन सौंपकर रखी मांग। 

दोनों ही राष्ट्रीय पार्टीयों के स्थानीय नेताओं ने कई बार चुनाव के दौरान यहां के स्थानीय युवाओं को कॉलेज खोलने की दिखाई थी सपना अब तक पूरा नहीं, लोहण्डीगुड़ा ब्लॉक से 70-80किलोमीटर दूर जगदलपुर कॉलेज जाना पड़ता है।

 गरीब,मध्यमवर्गीय परिवारों के छात्रों अपनी सुविधा नहीं होने पर आने जाने में होती है दिक्कत। और लोहण्डीगुड़ा ब्लॉक में ब्लड की होती है दिक्कत,  लोहण्डीगुड़ा स्वास्थ्य केंद्र में जिले के चारों क्षेत्रों ब्लाकों से अपनी इलाज कराने पहुंचते हैं

 ऐसे ही ब्लाक में इमरजेंसी में महिलाओं की डिलीवरी हो या कोई दुर्घटना होने पर ब्लड की जरूरत पड़ती है,

 लोहण्डीगुड़ा ब्लॉक में ब्लड बैंक की सुविधा नहीं है ना ही इमरजेंसी में ब्लड उपलब्ध कराया जाता है कोई सुविधा नहीं, 70-80 किलोमीटर दूर 1घंटा का रास्ता तय करके जगदलपुर शासकीय अस्पताल में ले जाया जाता है।

 यहां के मध्यम व गरीब परिवारों को परेशानी ना हो हम मंत्री जी व स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मांग है। लोहण्डीगुड़ा ब्लॉक स्वास्थ्य केन्द्र अस्पताल में ब्लड बैंक उपलब्ध होने पर कईयों की जान बच जायेगी। 

बस्तर प्रभारी व छत्तीसगढ़ शासन उद्योग मंत्री कवासी लखमा को युवाओं के साथ ज्ञापन सौंपकर रखी मांग इस दौरान उमाशंकर कश्यप, सीमांचल ठाकुर, फाल्गुनी मौर्य, तुलसी मौर्य, अंगेन्द्र पटेल, हरेंद्र ठाकुर, खगेश्वर कश्यप,मोहन मौर्य, धनश्याम बघेल,अजय बघेल, बाबूलाल, ईश्वर बघेल, गोवर्धन कश्यप,सुदन बघेल, उमेंद्र निषाद, किशोर भारती, सुनिल ठाकुर आदि उपस्थित थे।



Comments