भाजपा नेता सत्ता जाने से बौखला गए है, इसलिए गोबर पर राजनीति कर रहे हैं:मनोहर सेन

                नीलेश यादव 9907302288

    मनोहर सेन,महामंत्री शहर कांग्रेस कमेटी

केन्द्रीय सहकारी बैंक नवनियुक्त चेयरमैन श्री नवाज खान जी का कहना था भाजपा के 15 सालो में गोबर सड़कों पर नजर आता था.

आज कांग्रेस की सरकार व्दारा लगातार किसानों और गौ पालकों को साथ लेकर चल रही है तों भाजपा नेताओं के पेट में दर्द हो रहा है.

आज पुरे छत्तीसगढ़ में गोबर ख़रीदीं से गौ पालकों को छत्तीसगढ़ सरकार फायदा पहुचा रही है तो भाजपा को रास नहीं है रहा है.

इसी कारण हमारे नेता श्री नवाज खान जी के बयानों को  तोड़ मरोड़ कर पेश कर लोगों को गुमराह करने में लगे हैं आज गोबर ख़रीदीं की चर्चा देश विदेशों में भी हो रहा है.

जो भाजपा सरकार 15 सालो में कुछ नहीं कर सका वो आज कांग्रेस की सरकार कर रही है आज गोबर बिक्री कर छत्तीसगढ़ के गौ पालक आर्थिक रूप से सक्षम हो रहा है जो भाजपा नेताओं को रास नहीं आ रहा.

प्रदेश में भारती जनता पार्टी के नेताओं की ओर से विकास कार्यों की कड़ी निंदा की जा रही है। प्रदेश में हो रहा विकास रास नहीं आ रहा है। इसके चलते भाजपा नेता आम जनता को गुमराह कर रहे हैं, जबकि भाजपा नेताओं को विकास कार्यो में सहयोग करना चाहिए।




Comments