मत्स्य पालन की गतिविधियों को बढ़ावा देने की जरूरत - कलेक्टर
*▪️मत्स्य पालन की गतिविधियों को बढ़ावा देने की जरूरत - कलेक्टर*
*▪️ग्राम हीरावाही के तालाब में मत्स्य पालन का किया अवलोकन*
*■अवलोकन के दौरान अकरजन पंचायत सरपंच दुर्गेश साहू भी रहे उपस्थित*
------------------------------------------------------
राजनांदगांव। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने खैरागढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत अकरजन के आश्रित ग्राम हीरावाही के तालाब में मत्स्य पालन का अवलोकन किया।
उन्होंने कहा कि जिले में मत्स्य पालन की गतिविधियों को बढ़ावा देने की जरूरत है। ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों से संबंधित अन्य गतिविधियों में मत्स्य पालन आजीविका के लिए मदद मिलेगी।
गांव के तालाब एवं डबरी में मत्स्य पालन कर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकते हैं। उन्होंने वहां उपस्थित मत्स्य पालक श्री भुनेश्वर ढीमर एवं अन्य मत्स्य पालकों से बात की। मत्स्य पालकों ने बताया कि मत्स्य पालन से फायदा हो रहा है
और आमदनी बढ़ी है। वर्ष भर में लगभग 45 क्विंटल मछली का उत्पादन हो जाता है। एक दिन में लगभग 450 किलो मछली उत्पादन होता है।
गांव के मत्स्य पालक श्री प्रकाश ढीमर ने बताया कि शासन की ओर से सुविधाएं मिल रही हैं। जाल, आईसबाक्स, मत्स्य बीज के साथ ही वाहन भी मिला है।
जिससे मत्स्य पालन कार्य में बहुत सहयोग मिल रहा है। यहां जय मां शीतला मछुआ सहकारी समिति धरमपुरा खैरागढ़ द्वारा पंजीकृत समिति द्वारा कार्य किया जा रहा है।
व्यापक पैमाने पर जाल बिछाकर मछली निकालने का कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर एसडीएम श्री लवकेश धु्रव, श्री जनपद सीईओ श्रीमती रोशनी भगत, तहसीलदार श्री प्रीतम साहू अकरजन पंचायत सरपंच दुर्गेश साहू एवं अन्य उपस्थित थे।
----------------------
Comments
Post a Comment