शिवसेना नेता ने की जल्द खाद्य पूर्ति की मांग


शिवसेना नेता ने की जल्द खाद्य पूर्ति की मांग



- खैरागढ़ शिवसेना उपाध्यक्ष श्री राम ठाकुर ने बयान जारी कर सरकार से माग की है कि खैरागढ़ ब्लॉक के साथ साथ राजनादगांव जिला में जहां जहां खाद उपलब्ध नहीं हैं 

वहां खाद उपलब्ध कराने की मांग की है विदित हो कि अभी खेती किसानी में खाद उपलब्ध नहीं होने के कारण प्रतिदिन किसान सरकारी दुकानों का चक्कर लगा रहे हैं 

किन्तु उन्हें खाद नहीं मिल पा रहा और वह मजबुर होकर दुकानों से ऊंचे दामों पर खाद खरीद कर शोसित हो रहा है

 जिला प्रशासन अगर समुचित मात्रा में प्रत्येक सोसायटियों में खाद उपलब्ध कराती हैं तो किसानों को भटकना नहीं पड़ेगा शिवसेना सरकार से माग करती हैं

 कि अवीलम सहकारी दुकानों में खाद उपलब्ध कराए किसानों को सोसन से बचाने का प्रयास करे अन्यथा शिवसेना छेत्र के किसानों को साथ लेकर जन आंदोलन प्रारंभ करेगी

Comments