चुनाव के समय शुध लेने आते हैं नेता-पंच रीना ठाकुर
चुनाव के समय शुध लेने आते हैं नेता
छत्तीसगढ़ शिवसेना खैरागढ़ महिला नेत्री व वर्तमान पंच रीना ठाकुर ने प्रेस जारी कर बताया कि बड़हाईटोला आश्रित गांव घानिखुता में बारिश लगते ही बारिश का पानी रोड़ पर जाम हो जाते है जिससे गांव वालो के आवाजाही में हमेशा परेशानी होती हैं,
जब की शिवसेना द्वारा व पंचायत द्वारा रीना ठाकुर ने कई बार रोड,शमशानघाट पुल निर्माण के लिए जिला पंचायत सदस्य व जनपद, एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया
लेकिन अब तक कोई के भी कार्य के लिए स्वीकृति प्रदान नहीं की गई जबकि चुनाव के दौरान नेता आते हैं और बड़े बड़े वादा कर बाद में भूल जाते है जिससे गांव वालो भी भारी आक्रोश है शिवसेना नेत्री व पच रीना ठाकुर ने कार्य हेतु स्वीकृति प्रदान करने माग की है
Comments
Post a Comment