अकरजन सरपंच दुर्गेश साहू ने वैक्सीन लगवाकर, पंचायत वासियो से किया अपील
खैरागढ/अकरजन सरपंच दुर्गेश साहू ने वैक्सीन लगवाकर,पंचायत वासियो से किया अपील
ग्राम पंचायत अकरजन में कोरोना से बचाव के लिये चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान में सकारात्मक गति देखने को मिल रही है, खासतौर पर टीकाकरण को लेकर युवाओं महिलाओं में अब उत्साह दुगुने से भी अधिक हो चला है. जिलाधीश के नेतृत्व में टीकाकरण अभियान को लेकर प्रशासन की मुहिम अब रंग ला रही है,कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच प्रशासन पूरी मुश्तैदी से कोरोना से बचाव को लेकर टीकाकरण कार्य में जुटा हुआ है.
कोरोना से बचाव के लिये टीकाकरण अभियान में गति लाने प्रशासन पूरी मुश्तैदी के साथ अभियान चला रही है और अभियान के मद्देनजर अब नागरिकों का भी सकारात्मक सहयोग मिल रहा है जिसके कारण ही पहले की अपेक्षा अब दुगुनी से भी अधिक गति से टीकाकरण संभव हो पा रहा है.
Comments
Post a Comment