मोहमद अकबर खान का काम हम सभी के लिए प्रेरणा है - समीर खान*

 प्रेस विज्ञप्ति

*शिक्षक  बस्तर में शिक्षा  सुधारने में अहम भूमका निभा रहे हैं --- आप नेता समीर खान*



*मोहमद अकबर खान का काम हम सभी के लिए प्रेरणा है - समीर खान* 



बस्तर के छोटे से गांव करित गाव के 

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक मोहमद अकबर खान ने शिक्षा के क्षेत्र में मिसाल पेश किए , लगातार दो साल से मोहल्ला क्लास चला रहे है ,आप नेता समीर खान ने शिक्षक से मिल कर उन के काम तारीफ किए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया , 

शिक्षक मोहमद खान की जितना तारीफ करे कम हैं उन्होंने जुलाई 2020 से जून 2021, आजतक नियमित आनलाईन क्लास ले रहा, एक दिन भी छुट्टी नहीं लिया

 एक हजार से अधिक नियमित आनलाईन क्लास, 55 हजार से अधिक बच्चे सीजीस्कूल से पढ़ने जुड़े है। आप नेता ने आगे कहा ऐसे शिक्षक क मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिलना चाहिए

Comments