जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू के प्रयास से छुरिया ब्लाक के गैंदाटोला मे कोविड सेंटर बनने से ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा मिलेगा
➡️ *जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू के प्रयास से छुरिया ब्लाक के गैंदाटोला मे कोविड सेंटर बनने से ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा मिलेगा **
छुरिया ।राजनांदगांव के सबसे बड़ा ब्लाक छुरिया के ग्राम पंचायत गैंदाटोला में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू ने वीडियो कॉम्फ्रेन्स के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग किया था । गैंदाटोला व कुमर्दा में कोविड हॉस्पिटल खुलने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को लाभ होगा। साथ ही श्रीमती साहू ने लगातार जिला चिकित्सा अधिकारी व कलेक्टर को इस बात से अवगत कराती रही है।जिसे ध्यान में रखते हुए। ग्राम पंचायत गैंदाटोला में स्थल चयन , बेड, व जरूरी समान भी पहुच चुकी है ।राजनांदगांव जिला में चल रही मेडिकल हॉस्पिटल एवं ब्लाक मुख्यालय की स्वास्थ्य केन्द्र के इलाज के संबंध में बात किया गया ज्यादातर हॉस्पिटल में बेड ,रेडमिसिविर इंजेक्शन ,ऑक्सीजन ,वेंटीलेटर ,हॉस्पिटल स्टाफ व अन्य सामग्रियों की कमी से अवगत कराई गई साथ ही साथ राजनांदगांव जिला का छुरिया ब्लाक एक बहुत बड़ा ब्लॉक होता है जिसमें स्वास्थ्य सुविधा को ध्यान में रखते हुए बहुत सारे कोरोना पेशेंट भी उस ब्लॉक से आ रहे हैं इसलिए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू ने बीते दिनों में वीडियो कांफ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री से मांग सुझाव दिया की गैंदाटोला या कुमर्दा को सेंटर बनाकर एक कोविड हॉस्पिटल का निर्माण किया जा सकता है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को कोरोना से बचने के लिए जिला अस्पताल आना नहीं पड़ेगा और नजदीक में ही उनको सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादातर लोग डरे सहमें हैं कोरोना टीका को लेकर की पूर्ण जानकारी नहीं होने के चलते लोग अस्वस्थता की स्थिति में भी कोरोना टीका लगा रहे हैं जिससे उसकी शारीरिक या मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह लगातार बीमार पड़ रहे हैं।
➡️ *सभी वर्ग को मुफ्त में लगे कोविड टिका*
कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती साहू ने अपने ब्यान में कही सभी वर्ग के लोगों को टीका लगे जल्द से जल्द जिससे ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लोग भी स्वस्थ होंगे 18 से 44 वर्ष के लोगों को टीकाकरण प्रारंभ किया गया है ज्यादातर हॉस्पिटल में कोविड वैक्सीन नहीं मिलने के कारण लोगों को नहीं मिल रही पर्याप्त वैक्सीन श्रीमती साहू ने मुख्यमंत्री जी से आग्रह किया अति शीघ्र हो सभी वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी और लोगों में सामान्य की स्थिति का माहौल बनेगा और खुशहाल जीवन प्रारंभ होगी।
➡️ *जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी मुख्यमंत्री को धन्यवाद*
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। गैंदाटोला में को कोविड सेंटर उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री जी से की थी वीडियो कॉम्फ्रेन्स में बात जिससे उस क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी कोरोना के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए विगत दिनों गैंदाटोला में कोविड सेंटर की मांग की गई थी जिसको ध्यान में रखते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी के अनुशंसा पर गैंदाटोला में कोविड सेंटर बनने की पूर्ण तैयारी हो चुकी हैं जल्द ही लोगों को मिलेगा स्वास्थ्य लाभ। माननीय मुख्यमंत्री से आग्रह है कि वह एंबुलेंस और स्थाई एमबीबीएस डॉक्टर गैदाटोला पीएससी में नियुक्त करें कोविड-19 को उसके घर से लाने और ठीक होने के पश्चात उसके घर पहुंचाने के लिए गैदाटोला कॉल सेंटर में एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराएं l
Comments
Post a Comment