लोग रासन के लिए तरस रहे और मत्री जी शराब शराब बेचने की तैयारी कर रही है- रीना ठाकुर
लोग रासन के लिए तरस रहे और मत्री जी शराब शराब बेचने की तैयारी कर रही है -रीना ठाकुर
कोरोना जैसे महामारी में प्रदेश के गरीब मजदूर के परिवार राशन के लिए परेशान है ऐसे में हमारे प्रदेश के के आबकारी मंत्री कवासी लखमा जी को शराब की बिक्री को आनलाइन कर शराब बिक्री करने में लगे हैं जिससे गरीब मजदूर वर्ग की महिलाओं की परेशानी बढ़ाने में लगे हैं
खैरागढ़ शिवसेना इकाई के महिला अध्यक्ष रीना ठाकुर ने प्रेस जारी कर कहा की प्रदेश के आबकारी मत्री सोमवार को शराब की आनलाइन बिक्री की तैयारी कर रही है जबकि लॉकड़वान्न की अवधि 15 मई तक है तो शराब की बिक्री में जल्दबाजी क्यों सरकार गरीब वर्ग के मजदूरों का घर बर्बाद करना चाहता है राज्य सरकार को ये ध्यान में रखना चाहिए कि अधिक युवा ही मोबाइल फोन इस्तेमाल कर आनलाइन शराब मगाकर शराब की नसे में धुत रहते हैं जिससे घर चलाने वाली महिलाओं की परेशानी बढ़ती है जबकि जबकि राज्य सरकार को यह ध्यान देना चाहिए कि लॉकड़वांन के कारण अब शराब पीने वालों की नसे की आदत छूट चुकी है अब यही एक समय है जब सरकार अपने चुनाव में किए वादे को पूर्ण शराब बंद कर देना चाहिए
शिवसेना महिला इकाई अध्यक्ष रीना ठाकुर
Comments
Post a Comment